अलीगढ़ : अलीगढ़ में एक दारोगा ने अपनी जान की परवाह किये बिना सांकरा नहर में डूब रहे एक युवक की जान बचाई है. रविवार को गंगा दशहरा पर गंग नहर सांकरा पर लोग स्नान करने पहुंचे थे. दरोगा आशीष कुमार की ड्यूटी गंग नहर सांकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी. इस दौरान पन्ना लाल नाम का युवक नहर की पटरी पर खड़ा था. अचानक पन्ना लाल गंग नहर में गिर गया. पास खड़े लोग उसे बचाने के लिए चिल्लाने लगे, जिसके बाद दारोगा आशीष कुमार ने नहर में कूदकर उसकी जान बचाई.
जानकारी के अनुसार, युवक पन्ना लाल दादों थाना क्षेत्र के हारुनपुर गांव का रहने वाला है. वहीं आशीष भी दादों थाने में तैनात हैं. लोगों का कहना था कि ड्यूटी पर तैनात दरोगा आशीष कुमार युवक को बचाने के लिए बिना देर किए गंग नहर में कूद गये. और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाल लिया. यही नहीं दारोगा ने पुलिस ने युवक को सकुशल उसके घर पहुंचाया.
इसे भी पढे़ं-मेरठ की बच्ची को फ्री में लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, इस बीमारी से जूझ रही मासूम
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जांबाज दरोगा आशीष की सराहना की है. सब इंस्पेक्टर आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी थी. उसके बाद कई सालों तक तैराकी नहीं की थी. लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है, यह दरोगा आशीष ने दुनिया को दिखा दिया. एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर आशीष को इस साहस के लिए प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है.