अलीगढ़: जिले में बीते माह घटित जहरीली शराब कांड (aligarh poisonous case) के मामले की विसरा रिपोर्ट प्राप्त हुई है. तब अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब (poisonous alcohol) के सेवन से 109 लोगों की मौत हुई थी. इनमें से ज्यादातर मृतकों की विसरा रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हुई है, जिसमें ज्यादातर लोगों की जान जहरीली शराब के सेवन से होने की पुष्टि हुई है.
28 मई से शुरू हुए घटनाक्रम में जहरीली शराब पीकर मरने वाले 109 लोगों के जिला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए थे. शुरुआत में सीएमओ स्तर से 35 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौतों की पुष्टि हुई थी. साथ में सभी शवों का विसरा संरक्षित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेजा गया था.
इन मौतों को लेकर अब तक कुल 29 मुकदमे थाना लोधा, जवां, पिसावा, टप्पल, गभाना, क्वार्सी और महुआ खेड़ा थाना में दर्ज किए गए थे, जिसमें से अब तक 82 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. हालांकि, शुरुआत में कुछ विसरा रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करना शुरू कर दिया था, जिनमें मौतों से जुड़े मुकदमों के अलावा शराब तस्करी, भंडारण, अवैध फैक्ट्री संचालन के मुकदमे भी शामिल हैं. अब तक 14 मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट भेजी है, जिसमें शुक्रवार तक पुलिस को आधे से ज्यादा शवों की विसरा रिपोर्ट मिल गई है. इनमें अल्कोहल के सेवन की पुष्टि हुई है. हालांकि, कितने लोगों की रिपोर्ट लैब से प्राप्त हुई है, इसकी सटीक जानकारी एसएसपी ने साझा नहीं की.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 27 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई
एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) ने बताया कि जहरीली शराब कांड में साक्ष्य एकत्र करने का क्रम जारी था. सभी साक्ष्य संकलन में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. हालांकि, अब लैब से विसरा रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें आबकारी विभाग और एफएसएल की भी जांच रिपोर्ट शामिल है. इन सभी रिपोर्ट्स में जहरीली शराब पीने से मौतों की पुष्टि हुई है. एसएसपी ने बताया कि बिक्री की गई शराब की बोतलों में अंकित क्यूआर कोड्स और लेबल फर्जी थे. इसके अलावा बोतल समेत उपयोग में लगाई गई सभी सामाग्री नकली थी. ये सभी रिपोर्ट मौतों के संबंध में दर्ज सभी मुकदमों से संबंधित हैं.