अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के अलफपुर मजरा गांव में बुधवार देर रात बरसात के चलते एक मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसमें बच्चों समेत पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चीख-पुकार की आवाज सुन स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों ने करीब दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल हुए सभी बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. वहीं घटना की जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
जिले की तहसील अतरौली के अलफपुर मजरा गांव में बीती रात बरसात के चलते मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक ही परिवार के पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है. घटना के बाद चीख-पुकार का माहौल हो गया. घटना की जानकारी होने पर अतरौली एसडीएम अनिल कुमार कटियार व तहसीलदार तत्काल मौके पर पहुंच गए. झमाझम पड़ी बारिश के चलते रोनक पुत्र भूरा (12) की मकान गिरने से मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई है.
इसके अलावा मकान में मौजूद रिकी (6), आकाश (7), लोकेश (3), प्रीति (13) तथा नीलम (15) घायल हो गए हैं. जिसमें रिकी, आकाश व लोकेश की गंभीर हालात होने की वजह से अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृतक का पुलिस ने पंचनामा भरवाने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतक के परिजनों को प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद देने का भरोसा दिलाया दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. बता दें, अलीगढ़ में शाम 5 बजे से ही झमाझम बारिश हो रही थी.
यह भी पढ़ें : यूट्यूबर 300 की स्पीड में बाइक चलाकर बना रहा था वीडियो, सड़क हादसे में मौत