ETV Bharat / state

12 सौ बीएलओ को एक साथ प्रशिक्षित कर अलीगढ़ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में होगा दर्ज

अलीगढ़ में डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में 1200 बीएलओ को एक साथ प्रशिक्षण प्रदान कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड (Limca Book of Records) में जनपद का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया गया.

लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड
लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 9:33 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ की डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे जनपद के 1200 बीएलओ को कृष्णाजंलि सभागार में एक साथ प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड (Limca Book of Records) में जनपद का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया गया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मुख्य विकास अधिकारी (chief development officer) अंकित खण्डेलवाल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख कर किया. इस अवसर पर रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान की मोहक प्रस्तुति दी.

अलीगढ़ की जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने प्रशिक्षण में आए सभी बीएलओ को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी ने एक माह के अंदर ही 60 हजार से अधिक नए मतदाता बनाने के लिए ऑनलाइन फीडिंग की है जो एक सराहनीय कार्य है. जनपद में विभिन्न आयु वर्ग के 26 लाख से अधिक मतदाता हैं. इनमें 18-19 आयुवर्ग का योगदान मात्र 0.19 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ेः नवागत डीएम सेल्‍वा कुमारी जे ने संभाला पदभार, कहा-अलीगढ़ जिले की समृद्धि ही प्राथमिकता

आप सभी को इसी आयु वर्ग के मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करना है. कहा कि एक मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सबसे पहला कदम है.

नए मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड बनवाते हुए उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना और इसके बाद उन्हें अपना मतदान करने के लिए प्रेरित करना. उन्होंने सभी बीएलओ से आह्वान किया कि आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो भी ट्रेनर और प्रशिक्षक बताया जाए.

उसके सभी बिन्दुओं को बारीकी से समझें ताकि मौके पर कार्य करते समय कोई समस्या न हो. उन्होंने बीएलओ से कहा कि मतदाताओं के सबसे नजदीक कौन है, इसका एक ही उत्तर होगा और वह है बीएलओ. इसलिए आप सभी अपने अधिकारों और दायित्वों को पहचान कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं.

कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आप सभी के माध्यम से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होने जा रहा है. यह सभी बीएलओ और जनपदवासियों के लिए गौरव की बात है.

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अलीगढ़ की डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे जनपद के 1200 बीएलओ को कृष्णाजंलि सभागार में एक साथ प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड (Limca Book of Records) में जनपद का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया गया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मुख्य विकास अधिकारी (chief development officer) अंकित खण्डेलवाल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख कर किया. इस अवसर पर रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान की मोहक प्रस्तुति दी.

अलीगढ़ की जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने प्रशिक्षण में आए सभी बीएलओ को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी ने एक माह के अंदर ही 60 हजार से अधिक नए मतदाता बनाने के लिए ऑनलाइन फीडिंग की है जो एक सराहनीय कार्य है. जनपद में विभिन्न आयु वर्ग के 26 लाख से अधिक मतदाता हैं. इनमें 18-19 आयुवर्ग का योगदान मात्र 0.19 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ेः नवागत डीएम सेल्‍वा कुमारी जे ने संभाला पदभार, कहा-अलीगढ़ जिले की समृद्धि ही प्राथमिकता

आप सभी को इसी आयु वर्ग के मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करना है. कहा कि एक मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सबसे पहला कदम है.

नए मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड बनवाते हुए उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना और इसके बाद उन्हें अपना मतदान करने के लिए प्रेरित करना. उन्होंने सभी बीएलओ से आह्वान किया कि आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो भी ट्रेनर और प्रशिक्षक बताया जाए.

उसके सभी बिन्दुओं को बारीकी से समझें ताकि मौके पर कार्य करते समय कोई समस्या न हो. उन्होंने बीएलओ से कहा कि मतदाताओं के सबसे नजदीक कौन है, इसका एक ही उत्तर होगा और वह है बीएलओ. इसलिए आप सभी अपने अधिकारों और दायित्वों को पहचान कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं.

कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आप सभी के माध्यम से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होने जा रहा है. यह सभी बीएलओ और जनपदवासियों के लिए गौरव की बात है.

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.