अलीगढ़ः एएमयू (Aligarh Muslim University) के नदीम तारीन हॉल में बुधवार को क्रिकेट खेलते समय दो छात्रों में झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बड़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र के सिर पर बल्ले से प्रहार कर दिया, जिससे दूसरे छात्र का सिर फट गया. आनन-फानन में घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां उसकी हालत स्थिर है. इस झगड़े के बाद यूनिवर्सिटी के दो गुट आमने सामने आ गए. देर शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में अन्य छात्रों ने हंगामा करते हुए सेंटेनरी गेट को बंद कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची एएमयू की प्रोक्टोरियल टीम ने हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने की. दोनों ही छात्र एएमयू के इंजीनियरिंग के छात्र हैं. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है.
कॉलेज के स्टूडेंट के अनुसार, एएमयू के इंजीनियरिंग में पढ़ने वाले और नदीम तरीन हॉस्टल में रहने वाले छात्र साजिद और शोभित हॉस्टल के ग्राउंड में बुधवार शाम को क्रिकेट खेल रहे थे. क्रिकेट खेलने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस बीच दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो गए. इसी बीच शोभित ने साजिद के सिर पर बल्ले से प्रहार कर दिया. हमले में साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
सिविल लाइंस सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एएमयू में क्रिकेट खेलने को लेकर 2 स्टूडेंट्स के बीच में विवाद हो गया है. इसमें एक स्टूडेंट ने दूसरे स्टूडेंट को पीट दिया. आरोपी युवक को तत्काल हिरासत में लिया गया है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर के बढ़े हुए समय के खिलाफ दाखिल हुई याचिका