अलीगढ़: शंघाई रैंकिंग के नाम से प्रसिद्ध एकेडमिक रैंकिंग आफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज (ARWU) ने विश्व भर के उच्च शिक्षण संस्थानों की अपनी नवीनतम 2021 रैंकिंग में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों में स्थान दिया है. एक हजार उच्च शिक्षण संस्थानों की (ARWU) रैंकिंग में केवल 14 भारतीय संस्थान शामिल हैं, जिनमें 6 विश्वविद्यालय और 8 विशेष पाठ्यक्रम के उच्च शिक्षण संस्थान हैं.
2003 में शंघाई रैंकिंग की शुरुआत के बाद से यह दूसरी बार है, जब AMU को इस रैंकिंग में स्थान दिया गया है. इस वर्ष केवल 14 भारतीय विश्वविद्यालयों ने इस सूची में जगह बनाई है और 4 भारतीय शिक्षण संस्थानों जैसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की और भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों को संयुक्त रूप से 11-14 के पायदान पर रखा गया है.
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने रैंकिंग पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड महामारी के कठिन समय में विश्वविद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के तेजी से विकास के लिए ठोस प्रयास किया जाना चाहिए और इसके लिए एएमयू समुदाय के सभी वर्गों को निश्चित रूप से सकारात्मक भूमिका निभानी होगी. एएमयू रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एम सालिम बेग ने कहा कि ARWU के अंतर्गत नोबेल पुरस्कार विजेताओं, फील्ड मेडलिस्ट, अत्यधिक उद्धृत शोधकर्ताओं, नेचर साइंस जर्नल्स में प्रकाशित शोध पत्रों की संख्या के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है.
इसे भी पढ़ें:- IPS विक्रांत वीर के वायरल मैसेज से मचा हड़कंप, स्क्रीन शॉट को अमिताभ ठाकुर ने किया ट्वीट
इसके अलावा विज्ञान उद्धरण सूचकांक-विस्तारित (एससीआईई) और सामाजिक विज्ञान उद्धरण सूचकांक (एसएससीआई) में संदर्भ के साथ अधिक लेख प्रकाशित करने वाले विश्वविद्यालयों को भी इस रैंकिंग में शामिल किया जाता है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना एक मदरसे के रूप में सन 1875 में सर सैयद अहमद खान ने की थी. हांलाकि यहीं मदरसा 1920 में केंद्रीय विश्वविद्यालय बना. इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में 32 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हैं. इसके बिहार में किशनगंज, बंगाल में मुर्शिदाबाद, केरल के मल्लापुरम में भी स्टडी सेंटर चल रहे हैं. विश्व भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 2021 रैंकिंग में स्थान मिलने से एएमयू बिरादरी में खुशी का माहौल है.