अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नगर निगम की दंबगई देखने को मिली है. गांधीपार्क के देवी नगला में नगर निगम की टीम एक पालतू गाय को जबरन उठा कर ले गई है. गाय को ले जाता देख बुजुर्ग महिला मौके पर पहुंची तो नगर निगम टीम ने उससे गाय छोड़ने के नाम पर 12 सौ रुपये मांगे. फिलहाल बुजुर्ग महिला द्वारा पैसे न देने पर नगर निगम की टीम गाय को अपने साथ ले गई.
बता दें कि अलीगढ़ नगर निगम द्वारा आवारा गोवंशों को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आवारा गायों को नगर निगम द्वारा गोशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है. इस काम का नगर निगम की टीम लगातार फायदा उठा रही है और घरेलू गायों को आवारा बनाकर गोशालाओं में शिफ्ट कर रही है. इससे गोपालकों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पीड़ित बुजुर्ग महिला रामवती ने बताया कि उनकी एक पालतू गाय है जो कि कुछ समय के लिए अक्सर घर के बाहर चारा खाने के लिए निकल जाती है. उन्होंने बताया कि आज गाय घर के पास ही चारा खा रही थी. इसी दौरान नगर निगम की टीम ने गाय को पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगी. पीड़िता का कहना है कि उन्होंने नगर निगम की टीम को गाय अपनी और पालतू होने की बात कही.
इस पर नगर निगम के कर्मचारियों ने बुजुर्ग महिला से 1200 रुपये की मांग कर दी. बुजुर्ग महिला ने रुपए देने में असर्मथता जताई तो नगर निगम की टीम गाय को अपने साथ लेकर चली गई. इस दौरान महिला की नगर निगम की टीम के कर्मचारियों के साथ गाय छोड़ने को लेकर जद्दोजहद भी खूब हुई.