ETV Bharat / state

अलीगढ़ नगर निगम कार्यकारिणी बोर्ड बैठक में हंगामा, निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त - अलीगढ़ न्यूज

उपसभापति पुष्पेंद्र जादौन ने महापौर मोहम्मद फुरकान पर तानाशाही से काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा से महापौर डर गए हैं. निगम में भाजपा पार्षदों का समर्थन ज्यादा है, इसलिए वह चुनाव प्रक्रिया से घबरा गए हैं.

नगर निगम कार्यकारिणी बोर्ड बैठक में हंगामा
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 11:58 PM IST

अलीगढ़ : नगर निगम की बैठक वंदे मातरम से शुरू हुई, लेकिन कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया निरस्त होने के बाद महापौर मोहम्मद फुरकान बिना वंदे मातरम में शामिल हुए मीटिंग छोड़कर निकल गए. दरअसल, नगर निगम कार्यकारिणी के गठन को लेकर हर 2 साल में चुनाव प्रक्रिया होती है. कार्यकारिणी गठन के लिए शनिवार को चुनाव होना था, लेकिन हंगामे के चलते स्थगित कर दिया गया.

सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने मांगें रखीं.

यह दूसरा मौका है, जब नगर निगम कार्यकारिणी के गठन को लेकर कवायद हुई. बाद में हंगामा होने के बाद महापौर मोहम्मद फुरकान ने निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त कर दी और बैठक छोड़ कर चले गए. वहीं उपसभापति पुष्पेंद्र जादौन ने महापौर मोहम्मद फुरकान पर तानाशाही से काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा से महापौर डर गए हैं. निगम में भाजपा पार्षदों का समर्थन ज्यादा है, इसलिए वह चुनाव प्रक्रिया से घबरा गए हैं.

undefined

कार्यकारिणी की दूसरी बोर्ड बैठक में भी 6 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना था, लेकिन पार्षदों के एक पक्ष ने विरोध किया. दरअसल, मतदाता सूची को लेकर विवाद खड़ा हुआ. इसको लेकर के भाजपा, बसपा व सपा पार्षदों के बीच हंगामा हुआ.

इस कार्यकारिणी बैठक में सफाई कर्मचारियों ने भी महापौर और नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए अधिवेशन में सफाई मजदूर संघ के नेता पहुंचे और संविदा सफाई कर्मियों का भुगतान बढ़ाए जाने की मांग की, जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके. उन्होंने कहा कि सफाई नायकों के कई रिक्त पद खाली चल रहे हैं. उन रिक्त पदों पर वरिष्ठता और शैक्षिक योग्यता के आधार पर सफाई कर्मचारियों में से ही सफाई नायक बनाए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने संविदा सफाई कर्मियों के ट्रांसफर किए जाने का भी विरोध किया और अपनी मांगों को लेकर के महापौर को ज्ञापन सौंपा.

अलीगढ़ : नगर निगम की बैठक वंदे मातरम से शुरू हुई, लेकिन कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया निरस्त होने के बाद महापौर मोहम्मद फुरकान बिना वंदे मातरम में शामिल हुए मीटिंग छोड़कर निकल गए. दरअसल, नगर निगम कार्यकारिणी के गठन को लेकर हर 2 साल में चुनाव प्रक्रिया होती है. कार्यकारिणी गठन के लिए शनिवार को चुनाव होना था, लेकिन हंगामे के चलते स्थगित कर दिया गया.

सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने मांगें रखीं.

यह दूसरा मौका है, जब नगर निगम कार्यकारिणी के गठन को लेकर कवायद हुई. बाद में हंगामा होने के बाद महापौर मोहम्मद फुरकान ने निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त कर दी और बैठक छोड़ कर चले गए. वहीं उपसभापति पुष्पेंद्र जादौन ने महापौर मोहम्मद फुरकान पर तानाशाही से काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा से महापौर डर गए हैं. निगम में भाजपा पार्षदों का समर्थन ज्यादा है, इसलिए वह चुनाव प्रक्रिया से घबरा गए हैं.

undefined

कार्यकारिणी की दूसरी बोर्ड बैठक में भी 6 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना था, लेकिन पार्षदों के एक पक्ष ने विरोध किया. दरअसल, मतदाता सूची को लेकर विवाद खड़ा हुआ. इसको लेकर के भाजपा, बसपा व सपा पार्षदों के बीच हंगामा हुआ.

इस कार्यकारिणी बैठक में सफाई कर्मचारियों ने भी महापौर और नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए अधिवेशन में सफाई मजदूर संघ के नेता पहुंचे और संविदा सफाई कर्मियों का भुगतान बढ़ाए जाने की मांग की, जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके. उन्होंने कहा कि सफाई नायकों के कई रिक्त पद खाली चल रहे हैं. उन रिक्त पदों पर वरिष्ठता और शैक्षिक योग्यता के आधार पर सफाई कर्मचारियों में से ही सफाई नायक बनाए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने संविदा सफाई कर्मियों के ट्रांसफर किए जाने का भी विरोध किया और अपनी मांगों को लेकर के महापौर को ज्ञापन सौंपा.

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ नगर निगम की बैठक वंदे मातरम से शुरू हुई. लेकिन इस बैठक में कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया निरस्त होने के बाद बिना वंदे मातरम में शामिल हुए महापौर मोहम्मद फुरकान मीटिंग छोड़कर निकल गए. नगर निगम कार्यकारिणी के गठन को लेकर हर 2 साल में चुनाव प्रक्रिया होती है. कार्यकारिणी गठन के लिए आज चुनाव होना था. लेकिन हंगामे के चलते स्थगित कर दिया गया. यह दूसरा मौका है जब नगर निगम कार्यकारिणी के गठन को लेकर कवायद हुई और बाद में हंगामा होने के बाद महापौर मोहम्मद फुरकान ने निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त कर दिया और बैठक छोड़ कर चले गए.


Body:लेकिन इस बैठक में जनहित के कार्यों को पारित कर दिया गया. बोर्ड अधिवेशन में वेस्ट एनर्जी प्लांट की जमीन इगलास रोड पर बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. वहीं उपसभापति पुष्पेंद्र जादौन ने महापौर मोहम्मद फुरकान को तानाशाही से काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा से महापौर डर गए हैं . निगम में भाजपा पार्षदों का समर्थन ज्यादा है. इसलिए वह चुनाव प्रक्रिया से घबरा गए हैं. पुष्पेंद्र जादौन ने कहा कि आज की बैठक को स्थगित कर दिया गया है और महापौर बैठक छोड़ कर चले गए.


Conclusion:कार्यकारिणी की दूसरी बोर्ड बैठक में भी 6 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना था .लेकिन पार्षदों के एक पक्ष ने विरोध किया. दरअसल मतदाता सूची को लेकर विवाद खड़ा हुआ. इसको लेकर के भाजपा और बसपा व सपा पार्षदों के बीच हंगामा हुआ. वही इस कार्यकारिणी बैठक में सफाई कर्मचारियों ने भी महापौर और नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैठक में आ गये. नारेबाजी करते हुए अधिवेशन में सफाई मजदूर संघ के नेता पहुंच गए और संविदा सफाई कर्मियों का भुगतान बढ़ाए जाने की मांग की. जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. वहीं सफाई नायकों के कई रिक्त पद खाली चल रहे हैं. उन रिक्त पदों पर वरिष्ठता और शैक्षिक योग्यता के आधार
पर सफाई कर्मचारियों में से ही सफाई नायक बनाए जाने की मांग की. संविदा सफाई कर्मियों के ट्रांसफर किए जाने का भी विरोध किया और अपनी मांगों को लेकर के महापौर को ज्ञापन सौंपा और संविदा सफाई कर्मियों की समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की.

बाइट: प्रदीप भंडारी, अध्यक्ष, सफाई मजदूर संघ



नोट : लाइव यू से विजुअल भेजा है,कृपया यूज कर लें।(up_aligarh_alok singh_nager nigam hungama)

आलोक सिंह,अलीगढ़
9837830535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.