ETV Bharat / state

Aligarh Hooch Tragedy: जहरीली शराब से बिहार के सात भट्ठा मजदूरों की मौत - अलीगढ़ खबर

अलीगढ़ में जहरीली शराब (Jahrili Sharab) पीने से ईंट भट्ठे पर काम करने वाले सात मजदूरों की मौत हो गई है. करीब 20 लोग मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि ये मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.

Aligarh Hooch Tragedy  jahrili sharab news  jahrili sharab  Aligarh jahrili sharab  Many bihar workers died due to jahrili sharab  Aligarh news  Aligarh latest news  जहरीली शराब कांड  अलीगढ़ जहरीली शराब कांड  अलीगढ़ खबर  ईंट भट्ठे के मजदूरों की मौत
जहरीली शराब से बिहार के सात भट्ठा मजदूरों की मौत.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:20 PM IST

अलीगढ़: थाना जवां के रोहैरा गांव में खुशी ईंट भट्ठे पर बिहार से आए 200 परिवार काम करता है. ईंट की पथाई कर बुधवार की शाम मजदूर आराम की नींद सो रहे थे, लेकिन फ्री में मिली देसी शराब ने इनकी जिंदगी में अंधेरा कर दिया. दरअसल जहरीली शराब कांड (Aligarh Hooch Tragedy) को लेकर पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ाई के चलते किसी ने नहर के किनारे जहरीली शराब (Jahrili Sharab) की पेटियां फेंक दी थी. बताया जाता है कि कुछ मजदूर नहर की तरफ आए हुए थे और शराब की पेटी उठा ले गए और लोगों में बांट दी थी.

जहरीली शराब का कहर.

मजदूर वापस लौटना चाहते हैं बिहार

जहरीली शराब कांड के बाद मजदूरों में डर है. ईंट पथाई का काम बंद है. मिट्टी के बनाए घरों में सन्नाटा है. ईंट पथाई करने वाले मजदूर अब बिहार लौटना चाहते हैं. जहरीली शराब से 35 साल की उषा की मौत हो गई. जिनकी 5 लड़कियां हैं. एक साल की लड़की चांदनी अपनी मां को याद कर रोती है. वहीं पिता श्रीभगवान मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

Aligarh Hooch Tragedy  jahrili sharab news  jahrili sharab  Aligarh jahrili sharab  Many bihar workers died due to jahrili sharab  Aligarh news  Aligarh latest news  जहरीली शराब कांड  अलीगढ़ जहरीली शराब कांड  अलीगढ़ खबर  ईंट भट्ठे के मजदूरों की मौत
बुझा पड़ा चूल्हा.

इसे भी पढ़ें- Aligarh Hooch Tragedy: आगरा और अलीगढ़ के आबकारी आयुक्त निलंबित

रोहैरा गांव की रहने वाली पिंकी बताती हैं कि महिलाओं ने भी शराब का सेवन किया. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. मजदूर प्रमोद ने बताया कि कई लोगों की मौत हो गई है. अब इस माहौल में नहीं रह सकते. बिहार लौटना चाहते हैं. सरिता का पति भी जहरीली शराब के सेवन से अस्पताल में बीमार है. वहीं जिला प्रशासन अब मुनादी कर भट्ठा मजदूरों को सचेत कर रही है. ताकि जहरीली शराब का सेवन अब कोई न करें.

अलीगढ़: थाना जवां के रोहैरा गांव में खुशी ईंट भट्ठे पर बिहार से आए 200 परिवार काम करता है. ईंट की पथाई कर बुधवार की शाम मजदूर आराम की नींद सो रहे थे, लेकिन फ्री में मिली देसी शराब ने इनकी जिंदगी में अंधेरा कर दिया. दरअसल जहरीली शराब कांड (Aligarh Hooch Tragedy) को लेकर पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ाई के चलते किसी ने नहर के किनारे जहरीली शराब (Jahrili Sharab) की पेटियां फेंक दी थी. बताया जाता है कि कुछ मजदूर नहर की तरफ आए हुए थे और शराब की पेटी उठा ले गए और लोगों में बांट दी थी.

जहरीली शराब का कहर.

मजदूर वापस लौटना चाहते हैं बिहार

जहरीली शराब कांड के बाद मजदूरों में डर है. ईंट पथाई का काम बंद है. मिट्टी के बनाए घरों में सन्नाटा है. ईंट पथाई करने वाले मजदूर अब बिहार लौटना चाहते हैं. जहरीली शराब से 35 साल की उषा की मौत हो गई. जिनकी 5 लड़कियां हैं. एक साल की लड़की चांदनी अपनी मां को याद कर रोती है. वहीं पिता श्रीभगवान मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

Aligarh Hooch Tragedy  jahrili sharab news  jahrili sharab  Aligarh jahrili sharab  Many bihar workers died due to jahrili sharab  Aligarh news  Aligarh latest news  जहरीली शराब कांड  अलीगढ़ जहरीली शराब कांड  अलीगढ़ खबर  ईंट भट्ठे के मजदूरों की मौत
बुझा पड़ा चूल्हा.

इसे भी पढ़ें- Aligarh Hooch Tragedy: आगरा और अलीगढ़ के आबकारी आयुक्त निलंबित

रोहैरा गांव की रहने वाली पिंकी बताती हैं कि महिलाओं ने भी शराब का सेवन किया. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. मजदूर प्रमोद ने बताया कि कई लोगों की मौत हो गई है. अब इस माहौल में नहीं रह सकते. बिहार लौटना चाहते हैं. सरिता का पति भी जहरीली शराब के सेवन से अस्पताल में बीमार है. वहीं जिला प्रशासन अब मुनादी कर भट्ठा मजदूरों को सचेत कर रही है. ताकि जहरीली शराब का सेवन अब कोई न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.