ETV Bharat / state

डीएस डिग्री कॉलेज ने धार्मिक परिधानों पर लगाई रोक, भाजयुमो ने दी भगवाकरण की चेतावनी - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

अलीगढ़ के गांधी पार्क इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज प्रशासन ने धार्मिक परिधान के विरोध में कॉलेज परिसर में नोटिस चस्पा किया है. निर्धारित ड्रेस में न होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. महाविद्यालय की इस गतिविधि के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं, भाजयुमो ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है.

etv bharat
डीएस कॉलेज प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर लगाई धार्मिक परिधानों पर रोक
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 3:19 PM IST

अलीगढ़: कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के गांधी पार्क इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज प्रशासन ने धार्मिक परिधान को लेकर कॉलेज परिसर में नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में लिखा है कि 'छात्र निर्धारित ड्रेस में ही आएं. निर्धारित ड्रेस में न होने पर उन्हें प्रवेश से वंचित रखने के लिए महाविद्यालय प्रशासन को विवश होना पड़ेगा'. वहीं, दूसरी तरफ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने डीएम के नाम एसीएम को ज्ञापन सौंपा. चेतावनी दी कि विशेष समुदाय के छात्र माहौल न बिगाड़ें. यदि नहीं माने तो हम पूरे शहर के शिक्षण संस्थानों को भगवा करने में देर नहीं लगाएंगे.

बीते सोमवार को कॉलेज में कुछ छात्रों ने भगवा गमछा पहन कर क्लास अटेंड की थी. छात्रों ने हिजाब के विरोध में प्रदर्शन भी किया था. इस घटना के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. बीते दिनों अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हिजाब के विरोध में भगवा चोला ओढ़ कर कैंपस विरोध जताया था. छात्रों ने दो दिन पहले प्रॉक्टर को ज्ञापन देकर कॉलेज कैंपस में बुर्का बैन करने की मांग की थी.

मामले की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजेश वर्मा

घटना के बाद से ही अलीगढ़ में राजनीतिक बयानबाजियां भी देखने को मिली थीं. आनन-फानन में गुरुवार को कॉलेज प्रशासन ने कैंपस में बुर्का बैन करते हुए ड्रेस कोड लागू करने का नोटिस चस्पा कर दिया. जिसके बाद छात्र भी इस नोटिस को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हिजाब प्रकरण पर बोले बसपा के मुस्लिम नेता: धार्मिक पहनावा ठीक नहीं, स्कूलों में ड्रेस ही बेहतर

डीएस डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने कहा कि कॉलेज में प्रतिबंध जैसी कोई बात नहीं है. शिक्षण संस्थानों में सेकुलर व्यवस्था रखी जाती है. हम किसी भी धर्म विशेष का समर्थन/विरोध नहीं करते हैं. कॉलेज में ड्रेस कोड होता है, उसी का पालन करते हैं. कॉलेज में बच्चे अगर किसी पहनावे में आते भी हैं तो कोई वो कॉमन रूम में चेंज करके और पठन-पाठन कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भाजयुमो ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हिजाब के विरोध में प्रदर्शन कर अलीगढ़ में मार्च निकाला और जिलाधिकारी के नाम एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपा हैं. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदेश भी आया है कि कहीं पर भी कोई हिजाब प्रकरण नहीं चलेगा. उसके बावजूद भी कॉलेजों में लोग हिजाब पहनकर आ रहे हैं. हिंदुस्तान भारतीय संविधान के हिसाब से चलेगा न कि शरीयत कानून के हिसाब से.

शिक्षण संस्थानों को भगवा करने की चेतावनी
भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता सौरभ चौधरी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में कोई भी इस्लामीकरण शिक्षा न हो. वहां पर हिजाब, बुर्का व टोपी जैसे धार्मिक वस्त्रों में एक विशेष समुदाय के छात्र आकर माहौल न बिगाड़ें. यदि ये नहीं माने तो हम पूरे अलीगढ़ शहर के शिक्षण संस्थानों को भगवा करने में देर नहीं लगाएंगे. ये निश्चित रूप से समझ ले कॉलेज में ड्रेस कोड है उसका पालन करें तो ज्यादा अच्छा है. क्योंकि ये देश संविधान से चलता है.

वहीं, एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने कहा युवा मोर्चा जनपद अलीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने हिजाब प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी महोदया के संबोधन में ज्ञापन दिया है ये ज्ञापन शीघ्र महोदया जी के समक्ष पहुंचाया जाएगा.

अलीगढ़: कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के गांधी पार्क इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज प्रशासन ने धार्मिक परिधान को लेकर कॉलेज परिसर में नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में लिखा है कि 'छात्र निर्धारित ड्रेस में ही आएं. निर्धारित ड्रेस में न होने पर उन्हें प्रवेश से वंचित रखने के लिए महाविद्यालय प्रशासन को विवश होना पड़ेगा'. वहीं, दूसरी तरफ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने डीएम के नाम एसीएम को ज्ञापन सौंपा. चेतावनी दी कि विशेष समुदाय के छात्र माहौल न बिगाड़ें. यदि नहीं माने तो हम पूरे शहर के शिक्षण संस्थानों को भगवा करने में देर नहीं लगाएंगे.

बीते सोमवार को कॉलेज में कुछ छात्रों ने भगवा गमछा पहन कर क्लास अटेंड की थी. छात्रों ने हिजाब के विरोध में प्रदर्शन भी किया था. इस घटना के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. बीते दिनों अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हिजाब के विरोध में भगवा चोला ओढ़ कर कैंपस विरोध जताया था. छात्रों ने दो दिन पहले प्रॉक्टर को ज्ञापन देकर कॉलेज कैंपस में बुर्का बैन करने की मांग की थी.

मामले की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजेश वर्मा

घटना के बाद से ही अलीगढ़ में राजनीतिक बयानबाजियां भी देखने को मिली थीं. आनन-फानन में गुरुवार को कॉलेज प्रशासन ने कैंपस में बुर्का बैन करते हुए ड्रेस कोड लागू करने का नोटिस चस्पा कर दिया. जिसके बाद छात्र भी इस नोटिस को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हिजाब प्रकरण पर बोले बसपा के मुस्लिम नेता: धार्मिक पहनावा ठीक नहीं, स्कूलों में ड्रेस ही बेहतर

डीएस डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने कहा कि कॉलेज में प्रतिबंध जैसी कोई बात नहीं है. शिक्षण संस्थानों में सेकुलर व्यवस्था रखी जाती है. हम किसी भी धर्म विशेष का समर्थन/विरोध नहीं करते हैं. कॉलेज में ड्रेस कोड होता है, उसी का पालन करते हैं. कॉलेज में बच्चे अगर किसी पहनावे में आते भी हैं तो कोई वो कॉमन रूम में चेंज करके और पठन-पाठन कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भाजयुमो ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हिजाब के विरोध में प्रदर्शन कर अलीगढ़ में मार्च निकाला और जिलाधिकारी के नाम एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपा हैं. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदेश भी आया है कि कहीं पर भी कोई हिजाब प्रकरण नहीं चलेगा. उसके बावजूद भी कॉलेजों में लोग हिजाब पहनकर आ रहे हैं. हिंदुस्तान भारतीय संविधान के हिसाब से चलेगा न कि शरीयत कानून के हिसाब से.

शिक्षण संस्थानों को भगवा करने की चेतावनी
भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता सौरभ चौधरी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में कोई भी इस्लामीकरण शिक्षा न हो. वहां पर हिजाब, बुर्का व टोपी जैसे धार्मिक वस्त्रों में एक विशेष समुदाय के छात्र आकर माहौल न बिगाड़ें. यदि ये नहीं माने तो हम पूरे अलीगढ़ शहर के शिक्षण संस्थानों को भगवा करने में देर नहीं लगाएंगे. ये निश्चित रूप से समझ ले कॉलेज में ड्रेस कोड है उसका पालन करें तो ज्यादा अच्छा है. क्योंकि ये देश संविधान से चलता है.

वहीं, एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने कहा युवा मोर्चा जनपद अलीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने हिजाब प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी महोदया के संबोधन में ज्ञापन दिया है ये ज्ञापन शीघ्र महोदया जी के समक्ष पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2022, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.