अलीगढ़: मासूम बच्ची हत्याकांड को लेकर डीएम ने खैर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया है. सोमवार रात 12:00 बजे तक खैर क्षेत्र में इंटरनेट की सेवाएं बंद की गई हैं. जिला प्रशासन ने यह कदम सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही अफवाहों के चलते उठाया है.
थाना टप्पल में मासूम बच्ची के साथ हुए हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही अफवाहों के चलते डीएम ने खैर क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जिले में धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ये निर्देश दिए हैं.
उन्होंने सभी मोबाइल कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही इंटरनेट सेवा 10 जून की रात्रि 12:00 बजे तक खैर क्षेत्र में बंद करने के निर्देश पारित किए हैं. वहीं इस अवधि में इंटरनेट के सभी लूप-लाइन और लीज-लाइन भी बंद रहेंगी. इसके साथ ही बीएसएनएल सहित सभी इंटरनेट सेवा सर्विस प्रदाता कंपनी इंटरनेट सेवा देने का कार्य नहीं करेंगी.