ETV Bharat / state

रिंकू सिंह के फैन हुए डीएम और सांसद, उनके मां-पिता को कलेक्ट्रेट बुलाकर किया सम्मान - रिंकू की संघर्ष की कहानी

आईपीएल के मैच में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम KKR को जिताने वाले रिंकू सिंह क्रिकेट के स्टार बन गए हैं. कभी रिंकू को पढ़ाई नहीं करने के कारण पिता की डांट खानी पड़ती थी. आज रिंकू के खेल के कारण उनके माता-पिता का सम्मान हो रहा है. पिता भी गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 7:39 PM IST

अलीगढ़ : आईपीएल के मैच में लगातार पांच छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट के नए स्टार बन गए हैं. उनके परफॉर्मेंस की धमक अलीगढ़ के गली-कूचे के साथ प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच गई है.रिंकू की संघर्ष की कहानी सभी की जुबां पर चढ़ गई है. लोग रिंकू सिंह के पैरेंटस के लगातार मिलकर बधाई दे रहे हैं. बुधवार को रिंकू सिंह के माता-पिता को कलेक्ट्रेट बुलाकर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और सांसद सतीश गौतम ने सम्मानित किया.

सांसद बोले, देश के लिए खेलेगा रिंकू : क्रिकेट मैच में एक उम्दा प्रदर्शन के बाद किस्मत कैसे बदलती है, उसकी नायाब मिसाल रिंकू सिंह हैं. रिंकू सिंह के पिता खानचंद सिंह और मां वीना देवी को अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सम्मानित किया. सांसद सतीश गौतम ने भी रिंकू की तारीफ की. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि रिंकू सिंह ने अलीगढ़ का नाम रोशन किया है. रिंकू अलीगढ़ का गौरव है. उसके नाम से देश भर में अलीगढ़ का नाम जाना जा रहा है. उन्होंने इंडिया टीम में शामिल होने के सवाल पर कहा कि जो अच्छा खेलता है. वह रुकता नहीं है. आज रिंकू के माता-पिता की खुशी का दिन है. सतीश गौतम ने कहा कि आज तक जो क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं. चाहे वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या धोनी हो. सब मेहनत कर आगे आए हैं. रिंकू के खेलने का जो लगन है. एक दिन इंडिया टीम के लिए भी खेलेगा.


वीडियो कॉल से रिंकू को दी शुभकामना : जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रिंकू सिंह गुदड़ी का लाल है, जिसने अभावग्रस्त होने के बाद अपने जज्बे को बनाए रखा. रिंकू के कारण उसके माता-पिता का सम्मान हो रहा है. डीएम ने कहा कि मां-बाप सबक लें कि बच्चों को स्पोर्ट्स के रुझान में सहयोगी बने. आज के बच्चे खेल में कैरियर भी बना सकते हैं.
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल कर से बात की और शानदार खेल के लिए शुभकामनाएं दीं. डीएम ने कहा कि जब भी आईपीएल-2023 का जिक्र होगा, वह रिंकू सिंह के नाम के बगैर पूरा नहीं हो पाएगा.

डीएम ने रिंकू सिंह के उत्कृष्ट खेल का जिक्र करते हुए कहा कि अंतिम ओवर में उनकी कोलकाता टीम को जीतने के लिए 31 रन बनाने थे. रिंकू सिंह ने 20 वें ओवर की अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर कोलकाता को मैच जिताकर बाजी ही पलट दी. जिस तरह कप्तान और कोच दौड़ते हुए आकर रिंकू सिंह से गले मिले, वह इस पारी की अहमियत बताने के लिए काफी है. एक पल को तो आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि सचमुच यह हो चुका है.

रिंकू के पिता खानचंद ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. उन्होंने ऐसा कभी सोचा नहीं था. उन्हें सम्मान पाकर बहुत खुशी हो रही है. इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, एडीईओ कौशल कुमार, परिवारीजन भाई सोनू सिंह, भाभी आरती सिंह, बहिन नेहा सिंह समेत क्रिकेट कोच मसूद अमीनी और अर्जुन फकीरा भी उपस्थित रहे.

पढ़ें : Rinku Singh ने भी पिता के साथ उठाए हैं सिलेंडर, छोड़ दी थी झाडू़-पोछा लगाने की नौकरी

अलीगढ़ : आईपीएल के मैच में लगातार पांच छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट के नए स्टार बन गए हैं. उनके परफॉर्मेंस की धमक अलीगढ़ के गली-कूचे के साथ प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच गई है.रिंकू की संघर्ष की कहानी सभी की जुबां पर चढ़ गई है. लोग रिंकू सिंह के पैरेंटस के लगातार मिलकर बधाई दे रहे हैं. बुधवार को रिंकू सिंह के माता-पिता को कलेक्ट्रेट बुलाकर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और सांसद सतीश गौतम ने सम्मानित किया.

सांसद बोले, देश के लिए खेलेगा रिंकू : क्रिकेट मैच में एक उम्दा प्रदर्शन के बाद किस्मत कैसे बदलती है, उसकी नायाब मिसाल रिंकू सिंह हैं. रिंकू सिंह के पिता खानचंद सिंह और मां वीना देवी को अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सम्मानित किया. सांसद सतीश गौतम ने भी रिंकू की तारीफ की. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि रिंकू सिंह ने अलीगढ़ का नाम रोशन किया है. रिंकू अलीगढ़ का गौरव है. उसके नाम से देश भर में अलीगढ़ का नाम जाना जा रहा है. उन्होंने इंडिया टीम में शामिल होने के सवाल पर कहा कि जो अच्छा खेलता है. वह रुकता नहीं है. आज रिंकू के माता-पिता की खुशी का दिन है. सतीश गौतम ने कहा कि आज तक जो क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं. चाहे वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या धोनी हो. सब मेहनत कर आगे आए हैं. रिंकू के खेलने का जो लगन है. एक दिन इंडिया टीम के लिए भी खेलेगा.


वीडियो कॉल से रिंकू को दी शुभकामना : जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रिंकू सिंह गुदड़ी का लाल है, जिसने अभावग्रस्त होने के बाद अपने जज्बे को बनाए रखा. रिंकू के कारण उसके माता-पिता का सम्मान हो रहा है. डीएम ने कहा कि मां-बाप सबक लें कि बच्चों को स्पोर्ट्स के रुझान में सहयोगी बने. आज के बच्चे खेल में कैरियर भी बना सकते हैं.
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल कर से बात की और शानदार खेल के लिए शुभकामनाएं दीं. डीएम ने कहा कि जब भी आईपीएल-2023 का जिक्र होगा, वह रिंकू सिंह के नाम के बगैर पूरा नहीं हो पाएगा.

डीएम ने रिंकू सिंह के उत्कृष्ट खेल का जिक्र करते हुए कहा कि अंतिम ओवर में उनकी कोलकाता टीम को जीतने के लिए 31 रन बनाने थे. रिंकू सिंह ने 20 वें ओवर की अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर कोलकाता को मैच जिताकर बाजी ही पलट दी. जिस तरह कप्तान और कोच दौड़ते हुए आकर रिंकू सिंह से गले मिले, वह इस पारी की अहमियत बताने के लिए काफी है. एक पल को तो आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि सचमुच यह हो चुका है.

रिंकू के पिता खानचंद ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. उन्होंने ऐसा कभी सोचा नहीं था. उन्हें सम्मान पाकर बहुत खुशी हो रही है. इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, एडीईओ कौशल कुमार, परिवारीजन भाई सोनू सिंह, भाभी आरती सिंह, बहिन नेहा सिंह समेत क्रिकेट कोच मसूद अमीनी और अर्जुन फकीरा भी उपस्थित रहे.

पढ़ें : Rinku Singh ने भी पिता के साथ उठाए हैं सिलेंडर, छोड़ दी थी झाडू़-पोछा लगाने की नौकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.