ETV Bharat / state

अपराधियों और जातिवाद की राजनीति करते हैं अखिलेश, इसलिए सपा हुई समाप्तवादी पार्टीः केशव प्रसाद मौर्य - कृष्ण जन्म भूमि

अलीगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं. इसलिए समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गई है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:41 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले.

अलीगढ़: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को अलीगढ़ सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जो भी कह रहे हैं, वह उनकी बैचैनी है. वह राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में श्री राम जन्म भूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है तो सपा को दर्द हो रहा है. वह राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गुंडों, अपराधियों, तुष्टीकरण, जातिवाद, परिवारवाद की राजनीति करते हैं. इसलिए समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी में बाबा का धाम बन गया है. श्री कृष्ण जन्म भूमि का विकास हो रहा है. जो भी धार्मिक स्थल हैं, उसका विकास कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में रोजगार बढ़े.


राहुल गांधी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाले लोग हैं. उनके मुंह से लोकतंत्र की बात शोभा नहीं देती है. इस देश के मतदाताओं ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया और नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनाया है. 2024 लोकसभा के चुनाव में बीजेपी 400 सीटों के साथ केंद्र में सरकार फिर से बनने जा रही है. राहुल गांधी होशो-हवास में नहीं है. विदेश में जाकर के देश को बदनाम कर रहे हैं. इसके लिए निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. संसद में खड़े होकर माफी मांगनी चाहिए. अगर माफी नहीं मांगते तो देशभर में इसका विरोध होगा.


अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी का काम 95% पूरा होने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी. भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं संभल में पत्रकार को जेल भेजने के सवाल पर कहा कि घटनाक्रम मालूम नहीं है. वहीं, 69000 शिक्षक भर्ती के बारे में उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्णय का पालन किया जाएगा. अतीक अहमद के सवाल पर कहा कि जो कानून के खिलाफ काम करेगा उसे कानून की सजा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-Deputy CM Keshav Prasad पहुंचे अलीगढ़, विकास कार्यों की समीक्षा की

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले.

अलीगढ़: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को अलीगढ़ सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जो भी कह रहे हैं, वह उनकी बैचैनी है. वह राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में श्री राम जन्म भूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है तो सपा को दर्द हो रहा है. वह राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गुंडों, अपराधियों, तुष्टीकरण, जातिवाद, परिवारवाद की राजनीति करते हैं. इसलिए समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी में बाबा का धाम बन गया है. श्री कृष्ण जन्म भूमि का विकास हो रहा है. जो भी धार्मिक स्थल हैं, उसका विकास कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में रोजगार बढ़े.


राहुल गांधी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाले लोग हैं. उनके मुंह से लोकतंत्र की बात शोभा नहीं देती है. इस देश के मतदाताओं ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया और नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनाया है. 2024 लोकसभा के चुनाव में बीजेपी 400 सीटों के साथ केंद्र में सरकार फिर से बनने जा रही है. राहुल गांधी होशो-हवास में नहीं है. विदेश में जाकर के देश को बदनाम कर रहे हैं. इसके लिए निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. संसद में खड़े होकर माफी मांगनी चाहिए. अगर माफी नहीं मांगते तो देशभर में इसका विरोध होगा.


अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी का काम 95% पूरा होने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी. भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं संभल में पत्रकार को जेल भेजने के सवाल पर कहा कि घटनाक्रम मालूम नहीं है. वहीं, 69000 शिक्षक भर्ती के बारे में उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्णय का पालन किया जाएगा. अतीक अहमद के सवाल पर कहा कि जो कानून के खिलाफ काम करेगा उसे कानून की सजा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-Deputy CM Keshav Prasad पहुंचे अलीगढ़, विकास कार्यों की समीक्षा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.