ETV Bharat / state

अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकत ने सोशल मीडिया में लगाई आग, देखें कौन क्या कह रहा - UP Politics

Satish Gautam Mukta Raja Viral Video : भाजपा के अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम (BJP MP Satish Gautam) ने मंच पर अपनी ही पार्टी की विधायक के साथ जो किया उसकी सोशल मीडिया पर यूजर कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं. भाजपा के संस्कार की भी बात कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 4:20 PM IST

अलीगढ़: भाजपा सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया (X) पर जमकर ट्रोल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ दिख रही अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकत पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. कोई इस हरकत को भाजपा के संस्कार की टिप्पणी दे रहा है तो कोई इसे भाजपा सांसद का कुसंस्कार बता रहा है.

सांसद ने महिला विधायक के हाथ पर रखा हाथः यह वीडियो 25 सितंबर का बताया जा रहा है. उस दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अलीगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि मंच पर शहर विधायक मुक्ता राजा के ठीक बगल में भाजपा सांसद सतीश गौतम बैठे हैं. सांसद पहले विधायक के हाथ पर अपना हाथ रखकर कुछ बातें करते हैं. इसके बाद अचानक से उनके कंधे पर अपने दोनों हाथ रखकर मुस्कुराने लगते हैं.

विधायक ने सांसद की हरकत पर बदल ली थी अपनी सीटः सांसद की इस हरकत से विधायक खुद को असहज महसूस करती हैं. कुछ ही देर बाद वह अपनी कुर्सी बदल देती हैं. इसके बाद दूसरी जगह जाकर बैठ जाती हैं. इसी वीडियो को टैग करते हुए एक X यूजर सुरेंद्र राजपूत ने लिखा है, "ये है संस्कारी भाजपा की असलियत, उत्तर प्रदेश अलीगढ़ भाजपा सांसद सतीश गौतम MLA मुक्ता राजा को छेड़ते हुए पकड़े गए. सतीश गौतम की हरकतों का मुक्ता राजा जी विरोध करती हुई दिखीं."

  • ये हैं अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम। जो सरेआम कार्यक्रम के बीच में विधायिका मुक्ता राजा से छेड़खानी कर रहे हैं। इनकी इस हरकत से विधायिका जी भी काफ़ी असहज महसूस कर रही हैं।

    जिस पार्टी के सांसद ही शोहदा हो, उसके छुटभैय्या नेता कैसे होंगे? बाक़ी कार्यकर्ता तो न जाने कैसे-कैसे होंगे?… pic.twitter.com/cSAlEqdvjI

    — UP Congress (@INCUttarPradesh) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने भाजपा पर उठाए सवालः कांग्रेस ने भी अपने ट्वीटर (X) हैंडल से वीडियो को टैग करते हुए लिखा है, "ये हैं अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, जो सरेआम कार्यक्रम के बीच में विधायक मुक्ता राजा से छेड़खानी कर रहे हैं. इनकी इस हरकत से विधायक भी काफी असहज महसूस कर रही हैं. जिस पार्टी के सांसद ही शोहदा हो, उसके छुटभैय्या नेता कैसे होंगे? बाकी कार्यकर्ता तो न जाने कैसे-कैसे होंगे? सोचने भर से जी घबरा जाए. एक सवाल और... जब कार्यक्रम के बीचो-बीच विधायक से छेड़खानी हो सकती है तो आम महिला और लड़कियां क्या सुरक्षित महसूस करेंगी? यह दृश्य और इसमें दिख रहा यह शोहदा सांसद समाज के लिए कलंक है."

  • एक और भाजपा सांसद के ‘कुसंस्कार’ लोगों के सामने है।

    अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकतें देखिए...

    बताया जा रहा है कि उनकी इस छेड़खानी से असहज दिख रहीं और विरोध कर रहीं महिला, भाजपा विधायक मुक्ता राजा हैं।
    #shamefulBJP #BJPFailsIndia #AntiWomenBJP pic.twitter.com/LungsnhBAe

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा के संस्कार पर उठी आवाजः X यूजर आईपी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "Public Place पर ये हाल है फिर पीछे क्या क्या हो रहा होगा बीजेपी के अंदर. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के स्थान पर बेटी पटाओ यही RSS/BJP का संस्कार है. जनता दल युनाईटेड ने ट्वीट करके लिखा है, "एक और भाजपा सांसद के ‘कुसंस्कार’ लोगों के सामने हैं. अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकतें देखिए...बताया जा रहा है कि उनकी इस छेड़खानी से असहज दिख रहीं और विरोध कर रहीं महिला, भाजपा विधायक मुक्ता राजा हैं."

महिला यूजर ने शर्मनाक बतायाः महिला विनीता जैन ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है, "यही है भाजपा के संस्कार, महिला विधायक को परेशान करते हुए यूपी अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम. राष्ट्रीय लोक दल ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है, "शर्मनाक! महिला सुरक्षा के दावे करने वाले भाजपाई महिलाओं की इज्जत तक नहीं करते. ये दृश्य वाकई में ये बताता है कि इन जैसे लोग महिलाओं को वस्तु से अधिक कुछ नहीं समझते."

ये भी पढ़ेंः Watch Video : मंच पर भाजपा सांसद ने महिला विधायक के कंधे पर रखा हाथ, वायरल हो रहा वीडियो

अलीगढ़: भाजपा सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया (X) पर जमकर ट्रोल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ दिख रही अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकत पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. कोई इस हरकत को भाजपा के संस्कार की टिप्पणी दे रहा है तो कोई इसे भाजपा सांसद का कुसंस्कार बता रहा है.

सांसद ने महिला विधायक के हाथ पर रखा हाथः यह वीडियो 25 सितंबर का बताया जा रहा है. उस दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अलीगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि मंच पर शहर विधायक मुक्ता राजा के ठीक बगल में भाजपा सांसद सतीश गौतम बैठे हैं. सांसद पहले विधायक के हाथ पर अपना हाथ रखकर कुछ बातें करते हैं. इसके बाद अचानक से उनके कंधे पर अपने दोनों हाथ रखकर मुस्कुराने लगते हैं.

विधायक ने सांसद की हरकत पर बदल ली थी अपनी सीटः सांसद की इस हरकत से विधायक खुद को असहज महसूस करती हैं. कुछ ही देर बाद वह अपनी कुर्सी बदल देती हैं. इसके बाद दूसरी जगह जाकर बैठ जाती हैं. इसी वीडियो को टैग करते हुए एक X यूजर सुरेंद्र राजपूत ने लिखा है, "ये है संस्कारी भाजपा की असलियत, उत्तर प्रदेश अलीगढ़ भाजपा सांसद सतीश गौतम MLA मुक्ता राजा को छेड़ते हुए पकड़े गए. सतीश गौतम की हरकतों का मुक्ता राजा जी विरोध करती हुई दिखीं."

  • ये हैं अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम। जो सरेआम कार्यक्रम के बीच में विधायिका मुक्ता राजा से छेड़खानी कर रहे हैं। इनकी इस हरकत से विधायिका जी भी काफ़ी असहज महसूस कर रही हैं।

    जिस पार्टी के सांसद ही शोहदा हो, उसके छुटभैय्या नेता कैसे होंगे? बाक़ी कार्यकर्ता तो न जाने कैसे-कैसे होंगे?… pic.twitter.com/cSAlEqdvjI

    — UP Congress (@INCUttarPradesh) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने भाजपा पर उठाए सवालः कांग्रेस ने भी अपने ट्वीटर (X) हैंडल से वीडियो को टैग करते हुए लिखा है, "ये हैं अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, जो सरेआम कार्यक्रम के बीच में विधायक मुक्ता राजा से छेड़खानी कर रहे हैं. इनकी इस हरकत से विधायक भी काफी असहज महसूस कर रही हैं. जिस पार्टी के सांसद ही शोहदा हो, उसके छुटभैय्या नेता कैसे होंगे? बाकी कार्यकर्ता तो न जाने कैसे-कैसे होंगे? सोचने भर से जी घबरा जाए. एक सवाल और... जब कार्यक्रम के बीचो-बीच विधायक से छेड़खानी हो सकती है तो आम महिला और लड़कियां क्या सुरक्षित महसूस करेंगी? यह दृश्य और इसमें दिख रहा यह शोहदा सांसद समाज के लिए कलंक है."

  • एक और भाजपा सांसद के ‘कुसंस्कार’ लोगों के सामने है।

    अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकतें देखिए...

    बताया जा रहा है कि उनकी इस छेड़खानी से असहज दिख रहीं और विरोध कर रहीं महिला, भाजपा विधायक मुक्ता राजा हैं।
    #shamefulBJP #BJPFailsIndia #AntiWomenBJP pic.twitter.com/LungsnhBAe

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा के संस्कार पर उठी आवाजः X यूजर आईपी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "Public Place पर ये हाल है फिर पीछे क्या क्या हो रहा होगा बीजेपी के अंदर. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के स्थान पर बेटी पटाओ यही RSS/BJP का संस्कार है. जनता दल युनाईटेड ने ट्वीट करके लिखा है, "एक और भाजपा सांसद के ‘कुसंस्कार’ लोगों के सामने हैं. अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकतें देखिए...बताया जा रहा है कि उनकी इस छेड़खानी से असहज दिख रहीं और विरोध कर रहीं महिला, भाजपा विधायक मुक्ता राजा हैं."

महिला यूजर ने शर्मनाक बतायाः महिला विनीता जैन ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है, "यही है भाजपा के संस्कार, महिला विधायक को परेशान करते हुए यूपी अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम. राष्ट्रीय लोक दल ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है, "शर्मनाक! महिला सुरक्षा के दावे करने वाले भाजपाई महिलाओं की इज्जत तक नहीं करते. ये दृश्य वाकई में ये बताता है कि इन जैसे लोग महिलाओं को वस्तु से अधिक कुछ नहीं समझते."

ये भी पढ़ेंः Watch Video : मंच पर भाजपा सांसद ने महिला विधायक के कंधे पर रखा हाथ, वायरल हो रहा वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.