अलीगढ़ः अलीगढ़ और हाथरस से दिल्ली के बीच चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का 1 मार्च से संचालन होगा. कोरोना महामारी के चलते अब तक ईएमयू ट्रेन बंद थी. ईएमयू ट्रेन पहले की तरह ही लोकल स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं यात्रियों को इस सफर के बदले एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा. पिछले काफी दिनों से यात्री ईएमयू ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे.
रेलवे ने समय सारणी की जारी
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित पैसेंजर गाड़ियां चलाई जा रही है. ट्रेन नंबर 04417 हाथरस से पुरानी दिल्ली को जाने के लिए ट्रेन सुबह 6:10 पर हाथरस से चलेगी. जो सासनी, अलीगढ़, खुर्जा, दनकौर, दादरी, गाजियाबाद, साहिबाबाद, शाहदरा होते हुए दिल्ली सुबह 10 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04418 पुरानी दिल्ली से हाथरस जाने के लिए ट्रेन पुरानी दिल्ली से शाम को 5:55 से चलेगी. जो रात में 9:20 पर हाथरस पहुंचेगी.यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और इसमें 12 अनारक्षित कोच लगेंगे.
इस रूट से गुजरेगी अलीगढ़ ईएमयू
ट्रेन नंबर 04415 अलीगढ़ से नई दिल्ली जाएगी. अलीगढ़ से यह सुबह 6:20 पर ट्रेन रवाना होगी जो सोमना, खुर्जा, दनकौर, दादरी, गाजियाबाद, साहिबाबाद, आनंद विहार, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज होते हुए नई दिल्ली स्टेशन सुबह 9:25 पर पहुंचेगी. वहीं 04414 नंबर की ट्रेन नई दिल्ली से अलीगढ़ चलेगी, जो कि नई दिल्ली से शाम को 6:20 पर चलकर अलीगढ़ रात 9:10 पर पहुंचेगी.
अब तक पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही थी
22 मार्च 2020 से कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया था. जिसके बाद से अलीगढ़ और हाथरस से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि जून में कुछ ट्रेन चलाई गई थी, लेकिन पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं किया गया था. इससे दैनिक यात्रियों, नौकरी पेशा लोगों के अलावा लोकल स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी.
यह भी पढ़ेंः-DM के आदेश की अवहेलना, सड़क नहीं बनने से शहर से विदा हुई करिश्मा की डोली
बिना मास्क प्रवेश नहीं
बिना मास्क ईएमयू ट्रेन में यात्री सफर नहीं कर पाएंगे. स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने बताया कि अलीगढ़ जंक्शन से एक मार्च से ईएमयू ट्रेनों के संचालन को लेकर व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. एक गेट प्रवेश के लिए और दूसरा गेट निकासी के लिए उपयोग किया जाएगा. वहीं टिकट काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. बिना मास्क के न तो किसी को स्टेशन पर और न ही ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा.