ETV Bharat / state

अलीगढ़: नकली बीज बेच रहे दुकानदारों पर कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई, 5 किलो बीज बरामद - नकली बीज बेच रहे दुकानदारों पर कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई

अलीगढ़ में किसानों को नकली सरसों का बीज बेच रहे दुकानदार के खिलाफ कृषि अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 5 किलो नकली बीज बरामद किया.

जांच.
जांच.
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:52 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. बाजार में नकली बीज सप्लाई की जा रही है. जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुरुवार को कोरटेवा कंपनी ने नकली सरसों के बीज बिकने की शिकायत जिलाधिकारी से कही थी. इस शिकायत पर कृषि विभाग को जांच दी गई. वहीं कृषि विभाग ने गुणवत्ता युक्त बीजों की जांच के लिए टीम बना कर कोरदेवा कंपनी के पायरेसी कंट्रोलर एसोसिएट के साथ बीज की दुकानों का निरीक्षण किया.

सरसों की बुवाई का सीजन आ गया है और ऐसे में कृषि बाजार में नकली सरसों के बीज सप्लाई किए जा रहे हैं. अलीगढ़ के साथी हाथरस, एटा, कासगंज, मैनपुरी तक यह बीज सप्लाई हो रहा है. अमेरिका की नामी कंपनी की डुप्लीकेट पैकिंग लगाकर सरसों के बीज की बड़े पैमाने पर सप्लाई की जा रही है.

हालांकि इस मामले में यूएस की कंपनी कोरटेवा ने अलीगढ़ जिलाधिकारी और कृषि विभाग को शिकायत की थी. खैर के हजियापुर में आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र के यहां जब कृषि विभाग टीम ने छापा मारा, तो 5 किलोग्राम नकली सरसों का बीज पाया गया. जिनके विरुद्ध पायरेसी एक्ट के अंतर्गत कोरटेवा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जा रही है और विक्रेता के यहां बीज लाइसेंस न होने के कारण उसके खिलाफ जिला कृषि अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. कोरटेवा यूएस की एग्रीकल्चर कंपनी है. जो किसानो के लिए उन्नत बीज उपलब्ध कराती है.

कृषकों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक और बीज उपलब्ध कराए जाने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है, लेकिन थोड़े से फायदे के लिए लोग बाजार में नकली बीज सप्लाई कर रहे है. इस समय सरसों बोने का समय है. वहीं, कृषि बाजार में सरसों के कई तरह के बीज उपलब्ध हैं. जिसे किसान परखने के बाद ही लेता है, लेकिन बाजार में नकली बीज की सप्लाई से किसान छला जाता है. नकली बीज से किसानों को बहुत नुकसान होता है. कृषि विभाग इसे रोकने के लिए समय-समय पर नकली बीजों के पकड़ने का अभियान भी चलाती है. वहीं कृषि विभाग ने किसानों को सतर्क किया है कि नकली बीज खरीदने से बचें.

इसे भी पढे़ं - शाहजहांपुर में धान के नकली बीज से किसानों की फसल बर्बाद

अलीगढ़: अलीगढ़ में किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. बाजार में नकली बीज सप्लाई की जा रही है. जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुरुवार को कोरटेवा कंपनी ने नकली सरसों के बीज बिकने की शिकायत जिलाधिकारी से कही थी. इस शिकायत पर कृषि विभाग को जांच दी गई. वहीं कृषि विभाग ने गुणवत्ता युक्त बीजों की जांच के लिए टीम बना कर कोरदेवा कंपनी के पायरेसी कंट्रोलर एसोसिएट के साथ बीज की दुकानों का निरीक्षण किया.

सरसों की बुवाई का सीजन आ गया है और ऐसे में कृषि बाजार में नकली सरसों के बीज सप्लाई किए जा रहे हैं. अलीगढ़ के साथी हाथरस, एटा, कासगंज, मैनपुरी तक यह बीज सप्लाई हो रहा है. अमेरिका की नामी कंपनी की डुप्लीकेट पैकिंग लगाकर सरसों के बीज की बड़े पैमाने पर सप्लाई की जा रही है.

हालांकि इस मामले में यूएस की कंपनी कोरटेवा ने अलीगढ़ जिलाधिकारी और कृषि विभाग को शिकायत की थी. खैर के हजियापुर में आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र के यहां जब कृषि विभाग टीम ने छापा मारा, तो 5 किलोग्राम नकली सरसों का बीज पाया गया. जिनके विरुद्ध पायरेसी एक्ट के अंतर्गत कोरटेवा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जा रही है और विक्रेता के यहां बीज लाइसेंस न होने के कारण उसके खिलाफ जिला कृषि अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. कोरटेवा यूएस की एग्रीकल्चर कंपनी है. जो किसानो के लिए उन्नत बीज उपलब्ध कराती है.

कृषकों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक और बीज उपलब्ध कराए जाने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है, लेकिन थोड़े से फायदे के लिए लोग बाजार में नकली बीज सप्लाई कर रहे है. इस समय सरसों बोने का समय है. वहीं, कृषि बाजार में सरसों के कई तरह के बीज उपलब्ध हैं. जिसे किसान परखने के बाद ही लेता है, लेकिन बाजार में नकली बीज की सप्लाई से किसान छला जाता है. नकली बीज से किसानों को बहुत नुकसान होता है. कृषि विभाग इसे रोकने के लिए समय-समय पर नकली बीजों के पकड़ने का अभियान भी चलाती है. वहीं कृषि विभाग ने किसानों को सतर्क किया है कि नकली बीज खरीदने से बचें.

इसे भी पढे़ं - शाहजहांपुर में धान के नकली बीज से किसानों की फसल बर्बाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.