ETV Bharat / state

योगी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे कैबिनेट मंत्री 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बताने में अटके, देखें Video - यूपी की अर्थव्यवस्था

अलीगढ़ पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की छवि पूरे देश में बदली है. यूपी देश का दूसरा सबसे बड़ा आर्थिक निवेश का राज्य बन गया है. वहीं मंत्री यूपी की अर्थव्यवस्था (uttar pradesh economy) को एक लाख यूएस ट्रिलियन डॉलर बोलने में अटक गए.

Etv Bharat
प्रेस वार्ता करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 3:41 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) अनुभवी नेताओं में गिने जाते है. वे अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री भी हैं. दो दिन के दौरे के बाद शनिवार को सर्किट हाउस में सूर्य प्रताप शाही मीडिया को सरकार की उपलब्धि गिना रहे थे. वह देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन बताने में अटक गए. पहले वह मिलियन बोले फिर ट्रिलियन बोले. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाख यूएस ट्रिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट तक पहुंचाएंगे. हालांकि उनकी कोशिश सही बोलने की थी.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की किसान सम्मान निधि का सीधा लाभ (Kisan Samman Nidhi Benefits) किसानों के खातों में पैसा भेजकर किया गया. गरीब कल्याण योजनाओं को बढ़ाए जाने की दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. अलीगढ़ में किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से तीन लाख 75 हजार 138 किसानों को 674 करोड़ रुपये की धनराशि दी जा चुकी है. उन्होने किसानों से अपील की है कि किसान भाई आगे आने वाले समय में कोई व्यवधान न हो, इसलिए अपना ई-केवाईसी और भूमि लेख अंकन अवश्य करा लें. जिससे उनके सामने कठिनाई न आए.

प्रेस वार्ता करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के भीतर प्राकृतिक खेती के लिए 47 विकास खंडों में करेंगे. इसके साथ ही गौ आधारित प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की छवि पूरे देश में बदली है. राज्य के भीतर कृषि क्षेत्र में बदलाव की जरूरत है. इसके लिए 104 ड्रोन उत्तर प्रदेश में लगाएंगे और हर जनपद में एक ड्रोन होगा. यह कृषि विश्वविद्यालय या कृषि विज्ञान केंद्र, एफपीओ, साधन सहकारी समिति को अनुदान के तहत उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से रासायनिक उर्वरक और पेस्टिसाइड के इस्तेमाल कर लागत, समय, मानव श्रम की बचत हो सकेगा. इसके साथ ही मानव स्वास्थ्य को जो हानि होती है, उससे भी सुरक्षित रहा जा सकेगा. इसको प्राथमिकता के आधार पर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, अच्छे दिन साकार हो रहे हैं, मोदी हैं तो सब मुमकिन है

उन्होंने बताया कि बिना बिजली के किसान खेतों की सिंचाई कर सकें. इसके लिए सोलर पैनल के प्रबंध किए जा रहे हैं. किसानों को खेती की लागत में कमी आए इसलिए इसके इंतजाम किए जा रहे हैं. 30 फीसदी भारत सरकार, 30 फीसदी राज्य सरकार अनुदान देखकर किसानों को सोलर पैनल उपलब्ध कराए जा रहे हैं. किसान केवल 40 प्रतिशत अंश लगाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कम बरसात को देखते हुए दो लाख मिनी किट यूरिया के निशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है. वही दो लाख मिनी किट मसूर और दलहन के बीज किसान को उपलब्ध कराएंगे. जिससे कम वर्षा के कारण जिनके खेतों की बुवाई नहीं हो सकी है. या फसल खराब हो गई है .उनको लाभ पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ दौरे पर आए मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने टपरी पर कुल्हड़ वाली चाय का स्वाद लिया

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) अनुभवी नेताओं में गिने जाते है. वे अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री भी हैं. दो दिन के दौरे के बाद शनिवार को सर्किट हाउस में सूर्य प्रताप शाही मीडिया को सरकार की उपलब्धि गिना रहे थे. वह देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन बताने में अटक गए. पहले वह मिलियन बोले फिर ट्रिलियन बोले. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाख यूएस ट्रिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट तक पहुंचाएंगे. हालांकि उनकी कोशिश सही बोलने की थी.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की किसान सम्मान निधि का सीधा लाभ (Kisan Samman Nidhi Benefits) किसानों के खातों में पैसा भेजकर किया गया. गरीब कल्याण योजनाओं को बढ़ाए जाने की दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. अलीगढ़ में किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से तीन लाख 75 हजार 138 किसानों को 674 करोड़ रुपये की धनराशि दी जा चुकी है. उन्होने किसानों से अपील की है कि किसान भाई आगे आने वाले समय में कोई व्यवधान न हो, इसलिए अपना ई-केवाईसी और भूमि लेख अंकन अवश्य करा लें. जिससे उनके सामने कठिनाई न आए.

प्रेस वार्ता करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के भीतर प्राकृतिक खेती के लिए 47 विकास खंडों में करेंगे. इसके साथ ही गौ आधारित प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की छवि पूरे देश में बदली है. राज्य के भीतर कृषि क्षेत्र में बदलाव की जरूरत है. इसके लिए 104 ड्रोन उत्तर प्रदेश में लगाएंगे और हर जनपद में एक ड्रोन होगा. यह कृषि विश्वविद्यालय या कृषि विज्ञान केंद्र, एफपीओ, साधन सहकारी समिति को अनुदान के तहत उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से रासायनिक उर्वरक और पेस्टिसाइड के इस्तेमाल कर लागत, समय, मानव श्रम की बचत हो सकेगा. इसके साथ ही मानव स्वास्थ्य को जो हानि होती है, उससे भी सुरक्षित रहा जा सकेगा. इसको प्राथमिकता के आधार पर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, अच्छे दिन साकार हो रहे हैं, मोदी हैं तो सब मुमकिन है

उन्होंने बताया कि बिना बिजली के किसान खेतों की सिंचाई कर सकें. इसके लिए सोलर पैनल के प्रबंध किए जा रहे हैं. किसानों को खेती की लागत में कमी आए इसलिए इसके इंतजाम किए जा रहे हैं. 30 फीसदी भारत सरकार, 30 फीसदी राज्य सरकार अनुदान देखकर किसानों को सोलर पैनल उपलब्ध कराए जा रहे हैं. किसान केवल 40 प्रतिशत अंश लगाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कम बरसात को देखते हुए दो लाख मिनी किट यूरिया के निशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है. वही दो लाख मिनी किट मसूर और दलहन के बीज किसान को उपलब्ध कराएंगे. जिससे कम वर्षा के कारण जिनके खेतों की बुवाई नहीं हो सकी है. या फसल खराब हो गई है .उनको लाभ पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ दौरे पर आए मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने टपरी पर कुल्हड़ वाली चाय का स्वाद लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.