अलीगढ़: खुले में मूत्र विसर्जन करना युवकों को महंगा पड़ गया. अपर नगर आयुक्त ने युवकों पर सौ रुपये का जुर्माना लगाते हुए कड़ी हिदायत के बाद युवकों को छोड़ दिया. दरअसल नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अलीगढ़ महोत्सव को स्वच्छता और बेहतर सफाई व्यवस्था से यादगार बनाया जाए.
खुले में मूत्र विसर्जन पर सौ रुपये जुर्माना
अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में बेहतर सफाई-व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने दरबार हॉल, वीआईपी कैंप, कच्चा बाजार, लाल ताल, बारहदरी, औद्योगिक एवं कृषि कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वीआईपी कैंप के निकट कार पार्किंग स्थल पर नगर निगम की तरफ से मोबाइल शौचालय लगाया गया है. बावजूद इसके मोबाइल शौचालय का प्रयोग न करते हुए एक दुकानदार और एक स्थानीय नागरिक खुले में मूत्र विसर्जित करते हुए पाए गए. अपर नगर आयुक्त ने इसके लिए स्थानीय दुकानदार व नागरिक को जमकर फटकार लगाई. अपर नगर आयुक्त ने खुले में मूत्र विसर्जित कर रहे दोनों लोगों को पकड़कर जोनल सफाई अधिकारी महेंद्र सिंह को तत्काल नगर निगम अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जुर्माना लगाने के निर्देश दिए. मौके पर ही खुले में मूत्र विसर्जित करने व अलीगढ़ महोत्सव की शोभा बिगाड़ने और गंदगी करने के आरोप में दोनों युवकों पर सौ रुपये का जुर्माना किया गया.
'साफ-सफाई में लोग सहयोग करें'
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने कहा कि अलीगढ़ महोत्सव को स्वच्छ व सफाई व्यवस्था से यादगार बनाने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है और नगर निगम के इस लक्ष्य में यदि कोई बाधा डालेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में आए सभी दुकानदार व नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अलीगढ़ की इस ऐतिहासिक धरोहर का मूल्य समझें. पॉलीथिन मुक्त स्वच्छ और सुंदर अलीगढ़ महोत्सव के आयोजन में नगर निगम का सहयोग करें.