ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 38 साल पहले गरीबों के लिए बनाए 94 मकानों को ध्वस्त करेगा एडीए - शांति निकेतन कॉलोनी में मकान जर्जर

अलीगढ़ में 38 साल पहले गरीबों के लिए बनाए गए 94 मकानों को अब एडीए ध्वस्त करेगा. कहा जा रहा है कि इन मकानों की हालत काफी खराब है. जिस कारण वह कभी भी गिर सकते हैं.

जमालपु शांति निकेतन कॉलोनी
जमालपु शांति निकेतन कॉलोनी
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 8:15 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में देहली गेट इलाके के जमालपु शांति निकेतन कॉलोनी में जर्जर अवस्था में 94 मकानों को प्राधिकरण ध्वस्त करेगा. एडीए की शांति निकेतन आवास योजना के 38 साल पहले भवन निर्माण हुए थे. इसमें गरीब लोगों के लिए भी मकान बनाए गए थे, जो कि अब जर्जर अवस्था में आ चुके हैं. इतना ही नहीं स्थिति ऐसी है कि कभी भी गिर सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए एडीए यहां बने मकानों को ध्वस्त करेगा.

etv bharat
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण

ADA ने नगर निगम को भी पत्र लिखा है. साथ ही शांति निकेतन कॉलोनी को रेड कंट्रोल एक्ट के तहत गिराने की कार्रवाई करने के लिए कहा है. एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि कुछ लोग वहां अनधिकृत रूप से भी रह रहे हैं. वहां नियमों का पालन करा कर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोग एडीए की इस कार्रवाई से परेशान नजर आ रहे है. स्थानीय इलाके की रहने वाली कमर जहां ने बताया कि यहां योजना के तहत 94 मकान बने हैं. जहां लोगों ने झोपड़ी भी डाल रखी है. कुछ मकान गिराऊ हालत है. आलम यह है कि लोग अपने मकान खुद ही सही कर रखे हैं.

etv bharat
जमालपु शांति निकेतन कॉलोनी

कमर जहां ने कहा कि यहां बने मकान गिराने को लेकर कोई कार्रवाई होती है तो इस मामले में जिला प्रशासन से बात करेंगे. हम लोग गरीब आदमी है. अगर यहां के मकान ढहा जाएंगे तो सभी लोग कहां जाएंगे. पहले हमारे रहने के लिए ठिकाना दें. एडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि 1985 में जब यह योजना बनाई गई थी. तब लागत 16 लाख रुपये आई थी. ध्वस्तीकरण के बाद मलवा, जमीन नीलाम किया जाएगा और जो रकम आएगी. उससे फाइनेंसियल कमी को पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों का ध्यान खींच रहा सूर्य देव का रथ, सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग

अलीगढ़: अलीगढ़ में देहली गेट इलाके के जमालपु शांति निकेतन कॉलोनी में जर्जर अवस्था में 94 मकानों को प्राधिकरण ध्वस्त करेगा. एडीए की शांति निकेतन आवास योजना के 38 साल पहले भवन निर्माण हुए थे. इसमें गरीब लोगों के लिए भी मकान बनाए गए थे, जो कि अब जर्जर अवस्था में आ चुके हैं. इतना ही नहीं स्थिति ऐसी है कि कभी भी गिर सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए एडीए यहां बने मकानों को ध्वस्त करेगा.

etv bharat
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण

ADA ने नगर निगम को भी पत्र लिखा है. साथ ही शांति निकेतन कॉलोनी को रेड कंट्रोल एक्ट के तहत गिराने की कार्रवाई करने के लिए कहा है. एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि कुछ लोग वहां अनधिकृत रूप से भी रह रहे हैं. वहां नियमों का पालन करा कर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोग एडीए की इस कार्रवाई से परेशान नजर आ रहे है. स्थानीय इलाके की रहने वाली कमर जहां ने बताया कि यहां योजना के तहत 94 मकान बने हैं. जहां लोगों ने झोपड़ी भी डाल रखी है. कुछ मकान गिराऊ हालत है. आलम यह है कि लोग अपने मकान खुद ही सही कर रखे हैं.

etv bharat
जमालपु शांति निकेतन कॉलोनी

कमर जहां ने कहा कि यहां बने मकान गिराने को लेकर कोई कार्रवाई होती है तो इस मामले में जिला प्रशासन से बात करेंगे. हम लोग गरीब आदमी है. अगर यहां के मकान ढहा जाएंगे तो सभी लोग कहां जाएंगे. पहले हमारे रहने के लिए ठिकाना दें. एडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि 1985 में जब यह योजना बनाई गई थी. तब लागत 16 लाख रुपये आई थी. ध्वस्तीकरण के बाद मलवा, जमीन नीलाम किया जाएगा और जो रकम आएगी. उससे फाइनेंसियल कमी को पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों का ध्यान खींच रहा सूर्य देव का रथ, सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.