ETV Bharat / state

लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायत के बाद PDDU हॉस्पिटल के सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई - action against cms

अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायत के बाद वहां के सीएमएस डॉ. एबी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है. नए सीएमएस की जिम्मेदारी डॉ. विपेंद्र सिंह को सौंपी गई है.

शिकायत के बाद छुट्टी पर भेजे गए सीएमएस डॉ एबी सिंह
शिकायत के बाद छुट्टी पर भेजे गए सीएमएस डॉ एबी सिंह
author img

By

Published : May 4, 2021, 12:32 PM IST

अलीगढ़: पंडित दीनदयाल उपाध्याय डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में लगातार मिल रही शिकायतों और अव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के तहत सीएमएस डॉ. एबी सिंह को तत्काल प्रभाव से 10 दिनों के अवकाश पर भेज दिया गया है. मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. विपेंद्र सिंह को दीन दयाल उपाध्याय कोविड अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है. वहीं डॉक्टर एबी सिंह के विरुद्ध शासन को भी कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है.

चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने पर जोर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने के लिए मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से लिए गए निर्णय के क्रम में सीएमएस डॉ. ए बी सिंह को अवकाश पर भेजते हुए सीएमएस के समस्त प्रशासनिक चार्ज डॉक्टर विपेंद्र कुमार को सौंप दिए गए हैं.

पढ़ें: एक हफ्ते में एएमयू के पांच शिक्षकों की मौत, कुछ में थे कोविड जैसे लक्षण

शिकायत मिलने के बाद की गई कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ने बताया कि डॉ. ए बी सिंह अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं कर रहे थे. इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को भी संस्तुति भेजी जा रही है. दीन दयाल उपाध्याय में कई अनियमितातएं सामने आई थीं, जिसको लेकर सीएमएस के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है.

अलीगढ़: पंडित दीनदयाल उपाध्याय डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में लगातार मिल रही शिकायतों और अव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के तहत सीएमएस डॉ. एबी सिंह को तत्काल प्रभाव से 10 दिनों के अवकाश पर भेज दिया गया है. मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. विपेंद्र सिंह को दीन दयाल उपाध्याय कोविड अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है. वहीं डॉक्टर एबी सिंह के विरुद्ध शासन को भी कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है.

चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने पर जोर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने के लिए मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से लिए गए निर्णय के क्रम में सीएमएस डॉ. ए बी सिंह को अवकाश पर भेजते हुए सीएमएस के समस्त प्रशासनिक चार्ज डॉक्टर विपेंद्र कुमार को सौंप दिए गए हैं.

पढ़ें: एक हफ्ते में एएमयू के पांच शिक्षकों की मौत, कुछ में थे कोविड जैसे लक्षण

शिकायत मिलने के बाद की गई कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ने बताया कि डॉ. ए बी सिंह अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं कर रहे थे. इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को भी संस्तुति भेजी जा रही है. दीन दयाल उपाध्याय में कई अनियमितातएं सामने आई थीं, जिसको लेकर सीएमएस के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.