ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 100 से अधिक मदरसे अवैध रूप से हो रहे संचालित, शासन को भेजी गई रिपोर्ट

पिछले दिनों शासन के निर्देश पर अवैध मदरसों की जांच हुई थी. इसमें बिना मान्यता और पंजीकरण के 100 से मदरसे अवैध रूप से संचालित होते पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि, करीब 50 अवैध मदरसे कोल तहसील में ही मिले हैं. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.

Etv Bharat
100 अधिक मदरसे अवैध रुप से संचालित
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:23 AM IST

अलीगढ़: शासन के निर्देश पर कराए जा रहे सर्वे में 100 से अधिक मदरसे अवैध रूप से संचालित पाए गए. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड से इन मदरसों के पास मान्यता नहीं है और न ही नियमों के तहत संसाधन और व्यवस्थाएं बेहतर मिली हैं. हालांकि, पिछले दिनों शासन की तरफ से अलीगढ़ में मदरसों का सर्वे किया गया था. इसमें कई कमियां मिली थीं. प्रशासन की ओर से अब जल्द ही शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. इस मामले में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि अवैध मदरसों की जांच के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. शासन से जो निर्देश मिलेगा, उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.

मदरसा बोर्ड के तहत अलीगढ़ में करीब 125 मदरसे संचालित हैं. इसमें 4 सरकारी और अन्य मान्यता प्राप्त निजी मदरसे शामिल हैं. इन मदरसों में करीब 10 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इन मदरसों की निगरानी करता है. हालांकि, कुछ ऐसे भी मदरसे सामने आए हैं, जो आगरा चिट फंड सोसायटी के तहत चलाए जा रहे थे.

इसे भी पढ़े-कासगंज में मिले 10 अवैध मदरसे, प्रशासन के सर्वे में खुलासा

पिछले दिनों शासन के निर्देश पर अवैध मदरसों की जांच हुई थी. इसमें बिना मान्यता और पंजीकरण के करीब 100 मदरसे अवैध रूप से संचालित होते पाए गए हैं. यहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है. बताया जा रहा है कि करीब 50 अवैध मदरसे कोल तहसील में ही मिले हैं. हालांकि, अल्पसंख्यक विभाग के अनुसार अवैध मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. शासन स्तर से ही फैसला होगा कि अवैध मदरसों पर किस तरह की कार्रवाई होनी है.

यह भी पढ़े-प्रतपागढ़ में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, अफसरों ने 65 को किया चिह्नित

अलीगढ़: शासन के निर्देश पर कराए जा रहे सर्वे में 100 से अधिक मदरसे अवैध रूप से संचालित पाए गए. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड से इन मदरसों के पास मान्यता नहीं है और न ही नियमों के तहत संसाधन और व्यवस्थाएं बेहतर मिली हैं. हालांकि, पिछले दिनों शासन की तरफ से अलीगढ़ में मदरसों का सर्वे किया गया था. इसमें कई कमियां मिली थीं. प्रशासन की ओर से अब जल्द ही शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. इस मामले में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि अवैध मदरसों की जांच के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. शासन से जो निर्देश मिलेगा, उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.

मदरसा बोर्ड के तहत अलीगढ़ में करीब 125 मदरसे संचालित हैं. इसमें 4 सरकारी और अन्य मान्यता प्राप्त निजी मदरसे शामिल हैं. इन मदरसों में करीब 10 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इन मदरसों की निगरानी करता है. हालांकि, कुछ ऐसे भी मदरसे सामने आए हैं, जो आगरा चिट फंड सोसायटी के तहत चलाए जा रहे थे.

इसे भी पढ़े-कासगंज में मिले 10 अवैध मदरसे, प्रशासन के सर्वे में खुलासा

पिछले दिनों शासन के निर्देश पर अवैध मदरसों की जांच हुई थी. इसमें बिना मान्यता और पंजीकरण के करीब 100 मदरसे अवैध रूप से संचालित होते पाए गए हैं. यहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है. बताया जा रहा है कि करीब 50 अवैध मदरसे कोल तहसील में ही मिले हैं. हालांकि, अल्पसंख्यक विभाग के अनुसार अवैध मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. शासन स्तर से ही फैसला होगा कि अवैध मदरसों पर किस तरह की कार्रवाई होनी है.

यह भी पढ़े-प्रतपागढ़ में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, अफसरों ने 65 को किया चिह्नित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.