अलीगढ़ः जनपद में बुधवार को एक युवक का विजडम पब्लिक स्कूल (Aligarh Wisdom Public School) के सामने से 5 बदमाशों ने अपहरण कर लिया. मामले की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर जांच की. पूछताछ से पता चला कि कुछ दिन पूर्व शराब पीने के दौरान दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया था. इस मामले में गीतेश को द्वितीय पक्ष के द्वारा धमकी दी गई थी.
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत (SP City Kuldeep Gunawat) ने बताया कि पुलिस को 112 की सूचना थाना महुआ खेड़ा से प्राप्त हुई. जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति को विजडम पब्लिक स्कूल के सामने हथियारबंद लोगों ने जबरदस्ती एक गाड़ी में बैठा लिया है. इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे का आधार पर घटना सत्य पाई. इसके बाद वहां लोगों द्वारा बताया गया कि पिछली रात में जहां कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, उसी रंजिश में उन्हीं लोगों द्वारा उसको उठाया गया था. मौका देखते ही वह उन लोगों के चंगुल से फरार हो गया. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
यह भी पढ़ें-सोती रही पुलिस, हवालात से फरार हो गए 2 बदमाश, निगरानी में तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी ने बताया कि इसके बाद पुलिस अपराधियों को ढूंढने के लिए एक टीम गठित की गई. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की कि याकूतपुर के पास संदिग्ध गाड़ी में चार लोग बैठे हुए हैं. इसके बाद पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की. इन लोगों ने पुलिस टीम को देखकर तेज गति से गाड़ी आगे बढ़ा दी. पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. पुलिस ने इनका पीछा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी में पुलिस कर्मियों को कुछ हल्की चोटें भी लगीं हैं. इन अभियक्तों में मोहित, उत्कृष्ट, पुष्पेंद्र और हेमंत है. यह सभी थाना महुआ खेड़ा के रहने वाले हैं. इनके पास से दो तमंचे तीन कारतूस तथा एक गाड़ी नेक्सन जिसका इन्होंने अपहरण में इस्तेमाल किया था, बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें- दवाई लेने गई नाबालिग लड़की से झोलाछाप व साथी ने किया गैंगरेप