अलीगढ़ : अलीगढ़ में मोबाइल ना खरीदने पर दोस्त के साथ मिलकर दादी की हत्या करने का सनसनी मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, थाना अतरौली के पैडरा इलाके के विजयपाल सिंह ने मंगलवार को अपनी मां मुन्नी देवी की हत्या का आरोप हनी व जैकी नाम के दो युवकों पर लगाया था. इस मामले में थाना अतरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
वहीं, वादी के भतीजे सचिन को धमकी देने के संबंध में भी मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसकी विवेचना अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जयसवाल ने की.
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन प्रहार में फंसे एक साथ 22 वांछित अभियुक्त, भेजे गए जेल
दादी के भला-बुरा कहने पर गुस्से में गला दबाकर की हत्या
पुलिस विवेचना में सामने आया कि भतीजे सचिन ने चाचा विजयपाल सिंह को दादी मुन्नी देवी की अचानक तबियत खराब हो जाने से मृत्यु हो जाने की बात बताई थी. बाद में अपने चाचा विजयपाल को बताया कि दादी की हत्या जैकी व हनी ने की है. इसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था. विवेचना के दौरान साक्ष्य मिले कि सचिन ने अपनी दादी से मोबाइल के लिये पैसे मांगे थे.
दादी ने पैसे देने से मना कर दिया था. ये बात सचिन ने अपने दोस्त जैकी व हनी को बताई थी. तब उन्होंने दादी से बात करने को कहा था. रात में वह ट्यूबवेल पर आये थे और दादी मुन्नी देवी से बात की थी. दादी के भला-बुरा कहने पर गुस्से में आकर तीनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.
एक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
इस मामले में पुलिस ने सचिन और जैकी को नरौना 12 नंबर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है.