अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहजमाल में धरने पर बैठी महिलाओं के लिए खाना बनाने के नाम पर जबरन पैसे लेने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. प्रदर्शनकारियों के लिए चंदा न देने पर महिलाओं पर मारपीट करने का आरोप लगा है.
ईदगाह पर सीएए के विरोध में धरना-प्रदर्शन
दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर शाहजमाल के ईदगाह पर भी लगातार सीएए के विरोध में धरना-प्रदर्शन चल रहा है. पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने संबंधित थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
सासनी गेट थाना क्षेत्र के भोजपुरा की रहने वाली महिला का आरोप है कि सीएए के विरोध को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठी महिलाओं के लिए कुछ महिलाएं जबरन दो हजार रुपये चंदा जुटा रही हैं . पीड़िता का कहना है कि जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसको परिवार सहित महिलाओं ने जमकर पीटा. शिकायतकर्ता महिला शहनाज ने बताया कि लोगों की मदद के नाम पर कुछ महिलाओं ने धंधा बना लिया है.
महिला ने एक लिखित तहरीर में दो-तीन महिलाओं के नाम लेकर आरोप लगाया था. उनका कहना है कि कुछ महिलाएं उनसे पैसे मांगती हैं. साथ ही धरना-प्रदर्शन करने को कहती हैं. इसके संबंध में सासनी गेट थाने में जांच कराकर के उचित एक्शन लेने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.
डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम, अलीगढ़