अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी स्थित चंदनिया इलाके में एक शख्स ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार मृतक की पत्नी अस्पताल में भर्ती है. मगर लॉकडाउन के चलते ठप हुए कारोबार के बाद आई आर्थिक तंगी से वह काफी परेशान था. पत्नी के इलाज के लिए पैसों का बंदोबस्त करने में असमर्थ हो गया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आर्थिक तंगी के चलते की आत्महत्या
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी स्थित चंदनिया के निवासी मुकेश एक फैक्ट्री में काम किया करता था. मगर कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद फैक्ट्रियों का कारोबार लगभग ठप हो गया. इसके चलते मुकेश को काम नहीं मिल पा रहा था. पिछले कुछ दिनों से पत्नी की तबीयत अधिक खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. मुकेश पर अपने परिवार के खर्चों के साथ-साथ पत्नी के इलाज का बोझ भी बढ़ गया.
मुकेश पिछले कई दिनों से पैसों के बंदोबस्त में लगा हुआ था. इसको लेकर ससुरालीजनों से भी कुछ अनबन हो गई थी. अपनी पत्नी के उपचार के लिए पैसों के बंदोबस्त न होने से आहत मुकेश ने देर रात पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुकेश की पत्नी एक निजी अस्पताल में एडमिट है. जिसे देखकर वह घर वापस लौटा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आत्महत्या के पीछे की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.
-अनिल समानिया, क्षेत्राधिकारी