अलीगढ़: जनपद में मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरएसएस (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रति रुझान लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को रोरावर थाना इलाके के नीबरी गांव में करीब 60 से ज्यादा मुस्लिम लोग आरएसएस से जुड़े हैं, जिसमें महिलाए भी शामिल है. यह सभी लोग किसी न किसी अन्य दूसरी पार्टीयों से जुड़े हुए थे, लेकिन मुस्लिम भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान के माध्यम से आज उन्होंने आरएसएस की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सभी ने जमकर आरएसएस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इससे पहले मोदी योगी से प्रेरित होकर 12 से अधिक मुस्लिम आरएसएस से जुड़े थे.
मुस्लिम बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान(Muslim BJP leader Ruby Asif Khan) ने बताया कि उन के माध्यम से आज करीब 50 से 60 मुस्लिम लोगों को आरएसएस से जुड़े हैं. यह लोग अभी तक सपा-बसपा और कांग्रेस से जुड़े हुए थे, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से प्रभावित होकर आरएसएस से जुड़ रहे हैं.
आरएसएस की सदस्यता दिलाने वाली वही रूबी आसिफ खान है, जो बीते दिनों गणेश जी की प्रतिमा गंगा में विसर्जन करने के बाद सुर्खियों में आ गई थी. इसके बाद रूबी के खिलाफ फतवा भी जारी हुए थे. बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान हिंदुत्व एवं धार्मिक कार्यों को करके हमेशा कट्टरपंथियों के निशाने पर रहीं हैं. वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा मुसलमानों के हितों में कार्य किया जा रहा है. इसी से वे प्रभावित होकर आरएसएस और बीजेपी से जुड़ने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: खून से लथपथ मिली छात्रा ने सातवें दिन तोड़ा दम, दफन हुए राज