अलीगढ़: जिले के डीएस कॉलेज के पांच छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखा है. डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा में 85-90% विधि छात्रों के फेल होने पर यह पत्र लिखा गया है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि जल्दी मांग पूरी नहीं हुई तो वह प्राचार्य के दरवाजे पर आत्मदाह करेंगे.
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज में सोमवार को एलएलबी के पांच छात्रों ने सीएम, कुलपति और प्राचार्य को खून से पत्र लिखा है. छात्रों ने बताया कि डॉ. बीआर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा में इस बार करीब 90% छात्रों को फेल किए जाने से उनका भविष्य खराब होता दिख रहा है. इसीलिए सुधार कराने की अपील करते हुए खून से पत्र लिखकर कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा है. छात्रों ने कहा कि अगर बुधवार तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो वह प्राचार्य के दरवाजे पर आत्मदाह कर लेंगे.
कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. बीना अग्रवाल ने बताया कि छात्रों द्वारा खून से लिखे पत्र को सीएम योगी आदित्यनाथ और डॉ. भीमराव अंबेडकर आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति को भेजा जा रहा है. बता दें कि दो दिन पूर्व ही छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में प्रदर्शन कर तालाबंदी की थी.