ETV Bharat / state

अलीगढ़: लापता किशोर की हत्या मामले में 5 हिरासत में, एसएसपी बोले- जल्द होगा खुलासा

अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र में लापता किशोर के शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. एएसएसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोग किशोर के साथ सीसीटीवी फुटेज में देखे गए हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:17 AM IST

अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी के कयामपुर मोड़ पर 11 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसएसपी ने शनिवार देर शाम इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किशोर की मौत से पहले ये लोग उसके साथ देखे गये हैं.

जानकारी के अनपुसार, 11 वर्षीय किशोर अतुल शर्मा दो दिन से लापता था. इस मामले में एसएसपी मुनिराज ने शनिवार देर शाम बयान जारी किया. एसएसपी ने बताया कि 10 सितंबर की शाम को किशोर अतुल घर से मोमोज खाने के लिए निकला था, उसके बाद रात को वापस घर नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. 11 सितंबर को परिजनों ने थाना गांधी पार्क में अतुल के लापता होने की सूचना थाने में दी. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर अतुल की खोजबीन की. थाना गांधी पार्क ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया.

एसएसपी मुनिराज का कहना है कि धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज करके अतुल को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई थी. सीसीटीवी और फोटो के जरिए खोजबीन की गई. शनिवार को कयामपुर मोड़ के पास एक खाली प्लाट से अतुल का शव मिला. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बच्चे की मौत की वजह पता चल सकेगी.

यह भी पढ़ेंः-अलीगढ़: 11 वर्षीय बच्चे के मुंह पर एसिड डालकर की गई हत्या, झाड़ियों में मिला शव

एसएसपी ने बताया कि किशोर का शव डेढ़ दिन पुराना है. उसके शरीर के ऊपर इंजरी नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी द्वितीय राघवेंद्र सिंह और क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया की टीम गठित कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतक किशोर के साथ जो शख्स आखिरी में दिखाई दिया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा और अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी के कयामपुर मोड़ पर 11 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसएसपी ने शनिवार देर शाम इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किशोर की मौत से पहले ये लोग उसके साथ देखे गये हैं.

जानकारी के अनपुसार, 11 वर्षीय किशोर अतुल शर्मा दो दिन से लापता था. इस मामले में एसएसपी मुनिराज ने शनिवार देर शाम बयान जारी किया. एसएसपी ने बताया कि 10 सितंबर की शाम को किशोर अतुल घर से मोमोज खाने के लिए निकला था, उसके बाद रात को वापस घर नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. 11 सितंबर को परिजनों ने थाना गांधी पार्क में अतुल के लापता होने की सूचना थाने में दी. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर अतुल की खोजबीन की. थाना गांधी पार्क ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया.

एसएसपी मुनिराज का कहना है कि धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज करके अतुल को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई थी. सीसीटीवी और फोटो के जरिए खोजबीन की गई. शनिवार को कयामपुर मोड़ के पास एक खाली प्लाट से अतुल का शव मिला. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बच्चे की मौत की वजह पता चल सकेगी.

यह भी पढ़ेंः-अलीगढ़: 11 वर्षीय बच्चे के मुंह पर एसिड डालकर की गई हत्या, झाड़ियों में मिला शव

एसएसपी ने बताया कि किशोर का शव डेढ़ दिन पुराना है. उसके शरीर के ऊपर इंजरी नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी द्वितीय राघवेंद्र सिंह और क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया की टीम गठित कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतक किशोर के साथ जो शख्स आखिरी में दिखाई दिया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा और अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.