ETV Bharat / state

अलीगढ़: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कारागार से रिहा किए गए 4 कैदी - अलीगढ़ की खबर

यूपी के अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कारागार से चार बंदियों को रिहा किया गया. यह चारों बंदी अर्थदंड़ न चुका पाने के एवज में सजा काट रहे थे. इस कैदियों का अर्थदंड़ 16,500 रुपये सामाजिक संस्था उड़ान ने चुकाया जिसके बाद इन कैदियों को रिहा किया गया.

etv bharat
जिला कारागार से रिहा किए गए 4 कैदी
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 1:28 PM IST

अलीगढ़: पूरा देश रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर 4 बंदियों को जिला कारागार से रिहा किया गया. रिहा किए गए चारों बंदी अर्थ दंड न चुकाने के एवज में सजा काट रहे थे. इन चारों बंदियों का जुर्माना उड़ान सोसायटी ने भरकर जेल अधीक्षक से रिहा करने की सिफारिश की थी. उड़ान सोसाइटी की तरफ से जुर्माने की कुल राशि 15,600 रुपए जमा की गई. जिसके बाद गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला कारागार से कैदियों को रिहा किया गया.

जिला कारागार से रिहा किए गए 4 कैदी
इस मौके पर उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया हमने जेल अधीक्षक महोदय से निवेदन किया था कि उड़ान सोसाइटी कुछ कैदियों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रिहा कराना चाहती है. ऐसे चार बंदी जो अपना जुर्माना नहीं जमा करने के कारण अतिरिक्त सजा भुगत रहे थे. उन चार बंदियों का 15,600 रुपये जुर्माना जमा कराकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनको रिहा कराया गया है.


गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला कारागार में कई प्रकार के आयोजन हुए हैं. इसी क्रम में ऐसे बंदियों को रिहा किया जाना था जो अर्थदंड की सजा काट रहे हैं. ऐसे चार बंदी रिहा के लिये उपयुक्त पाए गए . इस संबंध में हमने उड़ान सोसाइटी से अनुरोध किया, कि यदि इनका जुर्माना हुए जमा कर सके तो रिहा हो जाएंगे. उनके द्वारा 15,600 रुपये कैदियों का जमा कराया गया और जुर्माना जमा होने पर ये रिहा हो रहे हैं. चारों इन बंदियों में एक रेलवे एक्ट के बंदी थे, एक एनडीपीएस एक्ट का था और एक अन्य धारा एक्साइज एक्ट में था. इन सब को जनवरी में ही अर्थदंड की सजा हुई थी.
-आलोक सिंह, जेल अधीक्षक

अलीगढ़: पूरा देश रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर 4 बंदियों को जिला कारागार से रिहा किया गया. रिहा किए गए चारों बंदी अर्थ दंड न चुकाने के एवज में सजा काट रहे थे. इन चारों बंदियों का जुर्माना उड़ान सोसायटी ने भरकर जेल अधीक्षक से रिहा करने की सिफारिश की थी. उड़ान सोसाइटी की तरफ से जुर्माने की कुल राशि 15,600 रुपए जमा की गई. जिसके बाद गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला कारागार से कैदियों को रिहा किया गया.

जिला कारागार से रिहा किए गए 4 कैदी
इस मौके पर उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया हमने जेल अधीक्षक महोदय से निवेदन किया था कि उड़ान सोसाइटी कुछ कैदियों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रिहा कराना चाहती है. ऐसे चार बंदी जो अपना जुर्माना नहीं जमा करने के कारण अतिरिक्त सजा भुगत रहे थे. उन चार बंदियों का 15,600 रुपये जुर्माना जमा कराकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनको रिहा कराया गया है.


गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला कारागार में कई प्रकार के आयोजन हुए हैं. इसी क्रम में ऐसे बंदियों को रिहा किया जाना था जो अर्थदंड की सजा काट रहे हैं. ऐसे चार बंदी रिहा के लिये उपयुक्त पाए गए . इस संबंध में हमने उड़ान सोसाइटी से अनुरोध किया, कि यदि इनका जुर्माना हुए जमा कर सके तो रिहा हो जाएंगे. उनके द्वारा 15,600 रुपये कैदियों का जमा कराया गया और जुर्माना जमा होने पर ये रिहा हो रहे हैं. चारों इन बंदियों में एक रेलवे एक्ट के बंदी थे, एक एनडीपीएस एक्ट का था और एक अन्य धारा एक्साइज एक्ट में था. इन सब को जनवरी में ही अर्थदंड की सजा हुई थी.
-आलोक सिंह, जेल अधीक्षक

Intro:अलीगढ़: 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 4 बंदियों को जिला कारागार से किया गया रिहा. ये चारों बंदी अर्थ दंड की सजा में जुर्माना नहीं भरने की काट रहे थे सजा काट रहे थे. इन चारों बंदियों को उड़ाने सोसायटी की ओर से जुर्माना भरकर जेल अधीक्षक से मांगी थी रिहा करने की अनुमति. उड़ान सोसाइटी की तरफ से जुर्माने की कुल राशि 15 हजार 600 रुपए जमा कर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला कारागार से किया गया रिहा.


Body:उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया आज हमने जेल अधीक्षक महोदय से निवेदन किया था कि उड़ान सोसाइटी कुछ कैदियों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रिहा कराना चाहती है. ऐसे चार बंदी जो अपना जुर्माना नहीं जमा करने के कारण अतिरिक्त सजा भुगत रहे थे. उन चार बंदियों का 15 हजार 600 रुपये जमा कराकर,उनका जुर्माना आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनको रिहा कराया गया है उड़ान सोसाइटी के द्वारा.


Conclusion:जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर और इस शुभ अवसर पर कई प्रकार के आयोजन हुए हैं जिला कारागार में, जिसमें से एक की एक आयोजन के अंतर्गत ऐसे बंदियों को रिहा किया जाना था जो अर्थदंड की सजा काट रहे हैं. ऐसे चार बंदी थे जो उपयुक्त पाए गए रिहा के लिये. इस संबंध में हमने उड़ान सोसाइटी से अनुरोध किया, कि यदि इनका जुर्माना हुए जमा कर सके तो रिहा हो जाएंगे. उनके द्वारा 15 हजार 600 रुपये कैदियों का जमा कराया गया और जुर्माना जमा होने पर आज ये रिहा हो रहे हैं. चारों इन बंदियों में एक रेलवे एक्ट के बंदी थे, एक एनडीपीएस एक्ट का था और एक अन्य धारा एक्साइज एक्ट में था. इन सब को जनवरी में ही अर्थदंड की सजा हुई थी और जनवरी में ही इनको सजा पड़ी है.

बाईट- ज्ञानेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष - उड़ान सोसाइटी
बाईट- आलोक सिंह, जेल अधीक्षक-जिला कारागार, अलीगढ़


ललित कुमार,अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.