अलीगढ़: जेलों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए अब बंदियों का टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को अलीगढ़ जेल में 395 बंदियों का टीकाकरण किया गया.
जेल में बंदियों को लगेगा कोरोना का टीका
इससे पहले भी बंदियों का टीकाकरण किया गया था. जिसमें 23 मार्च को 123 बंदियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. वहीं, महिला बंदियों का भी मिशन शक्ति के तहत टीकाकरण किया गया था.
जेल में वृहद टीकाकरण अभियान
जेल अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि अब तक अलीगढ़ जिला कारागार में 348 पुरुष बंदियों और 45 महिला बंदियों को मिलाकर 395 बंदियों का वैक्सीनेशन कराया गया है. अलीगढ़ जिला कारागार में 1100 बंदियों की क्षमता है. वहीं, कारागार में इससे अधिक बंदियों को रखा जाता है. लेकिन कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए अस्थाई जेल भी बनाई गई.