ETV Bharat / state

अलीगढ़ में मिले 32 नए कोरोना के मामले, संख्या हुई 410 - अलीगढ़ कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सोमवार को 32 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 410 हो गई है. वहीं 24 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिले में अब कुल 171 एक्टिव केस हैं, जबकि 215 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

अलीगढ़ में मिले 32 नए कोरोना के मामले
अलीगढ़ में मिले 32 नए कोरोना के मामले
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:23 AM IST

अलीगढ़: जिले में कोविड-19 का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को जेएन मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से 32 लोगों के कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट जारी की गई. इसमें कनवरी गंज के संक्रमित रिपिट कारोबारी परिवार से 3 संक्रमित, कृष्णापुरी की आशा बहू की 3 बेटियां संक्रमित, सासनी गेट के कारोबारी के परिवार के 3 और संक्रमित खैर के डॉक्टर के 2 बेटे सहित 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 410 पहुंच गया है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 24 है.

अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि लैब की जांच में 4 और देर शाम को 28 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में कुल 32 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं. जानकारी के अनुसार देहली गेट कनवरीगंज संक्रमित रिपिट कारोबारी के परिवार से 65 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय व्यक्ति, 11 वर्षीय किशोर, सासनी गेट खाई डोरा का एलआईसी का 43 वर्षीय एडवाइजर, कृष्णापुरी मठिया की संक्रमित आशा बहू की तीन बेटी क्रमशः 12 साल, 10 साल, 5 साल, सासनी गेट के संक्रमित के 54 वर्षीय पिता, 27 वर्षीय पत्नी और 1 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

संक्रमित डॉक्टर के बेटे पॉजिटिव
इसके अलावा खैर के संक्रमित डॉक्टर के दो बेटे क्रमशः 29 वर्षीय डॉक्टर बेटा और 22 वर्षीय बेटा, अकराबाद का 36 वर्षीय BAMS डॉक्टर निवासी पंचशील कॉलोनी रामघाट रोड, अतरौली खत्री पाड़ा का 36 वर्षीय युवक जो कि क्वार्सी थाने के पास निजी हॉस्पिटल में डायलिसिस करा रहा है, तुर्कमान गेट की 18 वर्षीय युवती सहित जिले में में देर शाम तक 28 कोरोना संक्रमित आए हैं.

कुल आंकड़ा 410 पहुंचा
वहीं शाम तक क्वार्सी के चंदनिया में रहने वाले 58 वर्षीय संक्रमित वकील की 54 वर्षीय पत्नी और 84 वर्षीय मां और नगर निगम स्मार्ट सिटी हेल्प डेस्क पर काम करने वाला 26 वर्षीय कर्मी और बन्नादेवी रघुवीरपुरी की 60 वर्षीय महिला कोरोना की जांच में संक्रमित निकली हैं. अब तक अलीगढ़ में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा कुल 410 हो गया है.

मरने वालों की संख्या हुई 24
संक्रमण से मरने वालो की संख्या जिले मेंं 24 हो गई है. जिले में कुल 171 एक्टिव केस हैं और 215 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. जिला प्रशासन के आदेश पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

32 व्यक्तियों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से सोमवार को 32 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. उन्होंने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें. अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें. यदि कोई कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें, ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: भाजपा विधायक ने सीएम से की गंगाजल पेयजल योजना की मांग

अलीगढ़: जिले में कोविड-19 का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को जेएन मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से 32 लोगों के कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट जारी की गई. इसमें कनवरी गंज के संक्रमित रिपिट कारोबारी परिवार से 3 संक्रमित, कृष्णापुरी की आशा बहू की 3 बेटियां संक्रमित, सासनी गेट के कारोबारी के परिवार के 3 और संक्रमित खैर के डॉक्टर के 2 बेटे सहित 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 410 पहुंच गया है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 24 है.

अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि लैब की जांच में 4 और देर शाम को 28 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में कुल 32 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं. जानकारी के अनुसार देहली गेट कनवरीगंज संक्रमित रिपिट कारोबारी के परिवार से 65 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय व्यक्ति, 11 वर्षीय किशोर, सासनी गेट खाई डोरा का एलआईसी का 43 वर्षीय एडवाइजर, कृष्णापुरी मठिया की संक्रमित आशा बहू की तीन बेटी क्रमशः 12 साल, 10 साल, 5 साल, सासनी गेट के संक्रमित के 54 वर्षीय पिता, 27 वर्षीय पत्नी और 1 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

संक्रमित डॉक्टर के बेटे पॉजिटिव
इसके अलावा खैर के संक्रमित डॉक्टर के दो बेटे क्रमशः 29 वर्षीय डॉक्टर बेटा और 22 वर्षीय बेटा, अकराबाद का 36 वर्षीय BAMS डॉक्टर निवासी पंचशील कॉलोनी रामघाट रोड, अतरौली खत्री पाड़ा का 36 वर्षीय युवक जो कि क्वार्सी थाने के पास निजी हॉस्पिटल में डायलिसिस करा रहा है, तुर्कमान गेट की 18 वर्षीय युवती सहित जिले में में देर शाम तक 28 कोरोना संक्रमित आए हैं.

कुल आंकड़ा 410 पहुंचा
वहीं शाम तक क्वार्सी के चंदनिया में रहने वाले 58 वर्षीय संक्रमित वकील की 54 वर्षीय पत्नी और 84 वर्षीय मां और नगर निगम स्मार्ट सिटी हेल्प डेस्क पर काम करने वाला 26 वर्षीय कर्मी और बन्नादेवी रघुवीरपुरी की 60 वर्षीय महिला कोरोना की जांच में संक्रमित निकली हैं. अब तक अलीगढ़ में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा कुल 410 हो गया है.

मरने वालों की संख्या हुई 24
संक्रमण से मरने वालो की संख्या जिले मेंं 24 हो गई है. जिले में कुल 171 एक्टिव केस हैं और 215 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. जिला प्रशासन के आदेश पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

32 व्यक्तियों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से सोमवार को 32 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. उन्होंने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें. अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें. यदि कोई कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें, ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: भाजपा विधायक ने सीएम से की गंगाजल पेयजल योजना की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.