ETV Bharat / state

अलीगढ़ उपचुनाव: 3.75 लाख मतदाता चुनेंगे इगलास का विधायक - इगलास विधानसभा उपचुनाव

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिला प्रशासन ने उपचुनाव कराने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. यहां के 3.75 लाख मतदाता अपना नया विधायक चुनेंगे. आयोग ने 21 अक्टूबर को मतदान व 24 को मतगणना कराने का फैसला लिया है.

3.75 लाख मतदाता चुनेंगे इगलास का विधायक
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:34 PM IST

अलीगढ़: जनपद में इगलास विधानसभा में उपचुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना का फैसला लिया है. नामांकन 23 सितंबर से शुरु है जबकि 30 सितंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. मजिस्ट्रेट व उड़न दस्तों की ड्यूटी लगा दी गई है. इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की.

3.75 लाख मतदाता चुनेंगे इगलास का विधायक.

इगलास विधानसभा उपचुनाव -

  • जनपद में 21 अक्टूबर को इगलास विधानसभा पर उपचुनाव होने है.
  • बीजेपी विधायक राजवीर सिंह दिलेर के हाथरस से सांसद चुने जाने से इगलास विधानसभा सीट रिक्त चल रही है.
  • जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है.
  • इगलास विधानसभा में कुल 375813 मतदाता है, जिसमें पुरुष 201891 और महिला मतदाता 173912 हैं, जब कि सर्विस मतदाता करीब 2172 हैं.
  • विधान सभा में कुल 458 मतदान स्थल हैं जबकि 345 मतदान केन्द्र हैं.

इसे भी पढ़ें - लखनऊः विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा में बढ़ी सरगर्मी

जीरो टॉलरेंस के आधार पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग की नियम व शर्तों का सबको पालन करना है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए इलेक्शन वार रूम भी बनाया है. इसके साथ ही चुनाव में पॉलिथीन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगी. कोई भी राजनीतिक दल इसका प्रयोग करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
- चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी

अलीगढ़: जनपद में इगलास विधानसभा में उपचुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना का फैसला लिया है. नामांकन 23 सितंबर से शुरु है जबकि 30 सितंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. मजिस्ट्रेट व उड़न दस्तों की ड्यूटी लगा दी गई है. इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की.

3.75 लाख मतदाता चुनेंगे इगलास का विधायक.

इगलास विधानसभा उपचुनाव -

  • जनपद में 21 अक्टूबर को इगलास विधानसभा पर उपचुनाव होने है.
  • बीजेपी विधायक राजवीर सिंह दिलेर के हाथरस से सांसद चुने जाने से इगलास विधानसभा सीट रिक्त चल रही है.
  • जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है.
  • इगलास विधानसभा में कुल 375813 मतदाता है, जिसमें पुरुष 201891 और महिला मतदाता 173912 हैं, जब कि सर्विस मतदाता करीब 2172 हैं.
  • विधान सभा में कुल 458 मतदान स्थल हैं जबकि 345 मतदान केन्द्र हैं.

इसे भी पढ़ें - लखनऊः विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा में बढ़ी सरगर्मी

जीरो टॉलरेंस के आधार पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग की नियम व शर्तों का सबको पालन करना है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए इलेक्शन वार रूम भी बनाया है. इसके साथ ही चुनाव में पॉलिथीन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगी. कोई भी राजनीतिक दल इसका प्रयोग करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
- चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी

Intro:अलीगढ़  : अलीगढ़ में इगलास विधानसभा में उपचुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इग्लास विधानसभा में करीब तीन लाख पचहत्तर हजार से अधिक मतदाता अपना नया विधायक चुनेंगे. चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना का फैसला लिया है. हालांकि अधिसूचना जारी होने के बाद कलेक्ट्रेट से नामांकन पत्र खरीदना शुरू हो गया हैं. 30 सितंबर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है. मजिस्ट्रेट व उड़न दस्तों की ड्यूटी लगा दी गई है. इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. 
 





Body:जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इगलास विधानसभा से विधायक रहे राजवीर दिलेर के हाथरस से सांसद चुने जाने से इग्लास विधानसभा सीट रिक्त चल रही है. चुनाव आयोग ने यहां चुनाव कराने की घोषणा कर दी है. जिससे जिलेभर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. एसडीएम इग्लास रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए है.जोनल मजिस्ट्रेट तीन व सेक्टर मजिस्ट्रेट 32 लोगों की नियुक्ति प्रस्तावित है, इग्लास में कुल 375813 मतदाता है , जिसमें पुरुष 201891 और महिला मतदाता 173912 हैं , जब कि सर्विस मतदाता करीब 2172 हैं. विधान सभा में कुल 458 मतदेय स्थल है. जब कि 345 मतदान केन्द्र हैं. 


Conclusion: जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि जीरो टॉलरेंस के आधार पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग की नियम व शर्तों का सबको पालन करना है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए  इलेक्शन वार रूम भी बनाया है. इसके साथ ही चुनाव में पॉलिथीन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगी. कोई भी राजनीतिक दल इसका प्रयोग करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी. वहीं वाहनों पर काली फिल्म व हूटर प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने बताया कि वोटर फ्रेंडली बूथ बनाए जाएंगे. कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कोर्ट में नामांकन की प्रक्रिया चल रही हैं. यहां कर्मचारियों व पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. वही स्वीप अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. ताकि वोटिंग परसेंटेज में बढ़ावा हो. 

बाइट - चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी , अलीगढ़

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.