अलीगढ़: जनपद में इगलास विधानसभा में उपचुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना का फैसला लिया है. नामांकन 23 सितंबर से शुरु है जबकि 30 सितंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. मजिस्ट्रेट व उड़न दस्तों की ड्यूटी लगा दी गई है. इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की.
इगलास विधानसभा उपचुनाव -
- जनपद में 21 अक्टूबर को इगलास विधानसभा पर उपचुनाव होने है.
- बीजेपी विधायक राजवीर सिंह दिलेर के हाथरस से सांसद चुने जाने से इगलास विधानसभा सीट रिक्त चल रही है.
- जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है.
- इगलास विधानसभा में कुल 375813 मतदाता है, जिसमें पुरुष 201891 और महिला मतदाता 173912 हैं, जब कि सर्विस मतदाता करीब 2172 हैं.
- विधान सभा में कुल 458 मतदान स्थल हैं जबकि 345 मतदान केन्द्र हैं.
इसे भी पढ़ें - लखनऊः विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा में बढ़ी सरगर्मी
जीरो टॉलरेंस के आधार पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग की नियम व शर्तों का सबको पालन करना है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए इलेक्शन वार रूम भी बनाया है. इसके साथ ही चुनाव में पॉलिथीन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगी. कोई भी राजनीतिक दल इसका प्रयोग करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
- चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी