ETV Bharat / state

3 फीट 4 इंच के इमरान की मुराद हुई पूरी, तीन फीट की खुशबू से हुआ निकाह - अलीगढ़ में बौना दूल्हा और दुल्हन

अलीगढ़ जिले के रहने वाले 3 फीट 4 इंच के इमरान की आखिरकार दूल्हा बनने की हसरत पूरी हो गई. सेहरा पहनकर दूल्हा बने इमरान का निकाह 3 फीट की खुशबू साथ हो गया. निकाह दोनों खुश हैं.

etv bharat
निकाह
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:41 PM IST

3 फीट 4 इंच के इमरान का तीन फीट की खुशबू के साथ निकाह हुआ.

अलीगढ़ः कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. ऐसा ही एक जोड़ी अलीगढ़ में देखने को मिली है. अलीगढ़ की यह दुल्हन और दूल्हे की जोड़ी चर्चा में बनी है. जिले के जीवनगढ़ में रहने वाले इमरान की मुराद पूरी हो गई. सात भाई-बहनों में सबसे छोटे इमरान कद में भी छोटे रह गए. ऐसे में इनकी शादी के लिए परिवार वर्षों से दुल्हन ढूंढ रहा था. वहीं, नेक इरादे के धनी इमरान को आखिर दुल्हन के रूप में 22 वर्षीय खुशबू मिल गईं. दूल्हे इमरान के सिर पर पगड़ी सजी, नोटों की माला भी पहनाया गया और शगुन के गीत हुए. साथ ही गुलाबों से महकता सेहरा भी सजाया गया.

etv bharat
इमरान को पहनाया गया सेहरा.

अलीगढ़ के जीवनगढ़ निवासी 26 साल के इमरान की ऊंचाई करीब 3 फीट 4 इंच है. कम हाइट होने के कारण इमरान को उनके कद की दुल्हन नहीं मिल रही थी. भाइयों और बहनों की शादी के बाद मेहनतकश इमरान अपनी मां के साथ रहता है. दोधपुर में एक होटल में काम कर अपना और मां का पूरा ख्याल रखता है. कुछ दिन पहले इमरान ने अपनी मां बिरजिस की आंख का ऑपरेशन भी कराया. कहा गया है कि नेक इरादा रखने वालों की मदद खुदा भी करता है. ऐसा ही इमरान के साथ हुआ. मां को पटवारी नगला भगवानगड़ी में रहने वाली खुशबू के बारे में पता चला. खुशबू की ऊंचाई 3 फीट है. इमरान की मां ने खुशबू के परिजनों से निकाह बात की और उन्होंने तत्काल निकाह की हामी भर दी.

जीवनगढ़ गली नंबर 8 निवासी इमरान का निकाह रविवार को पटवारी नगला की रहने वाली खुशबू के साथ धूमधाम से हुआ. शादी करने के बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन परिवार जनों के साथ बहुत खुश हैं. इमरान के बड़े भाई शाहनवाज खान ने बताया कि इस शादी से बहुत खुश हैं. वहीं, पड़ोस में रहने वाले आमिर रशीद ने कहा कि ऊपरवाला जोड़ियां बना कर भेजता है, जिसका उदाहरण इमरान और खुशबू की शादी है. इमरान और खुशबू इस बंधन से काफी खुश है.

3 फीट 4 इंच के इमरान का तीन फीट की खुशबू के साथ निकाह हुआ.

अलीगढ़ः कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. ऐसा ही एक जोड़ी अलीगढ़ में देखने को मिली है. अलीगढ़ की यह दुल्हन और दूल्हे की जोड़ी चर्चा में बनी है. जिले के जीवनगढ़ में रहने वाले इमरान की मुराद पूरी हो गई. सात भाई-बहनों में सबसे छोटे इमरान कद में भी छोटे रह गए. ऐसे में इनकी शादी के लिए परिवार वर्षों से दुल्हन ढूंढ रहा था. वहीं, नेक इरादे के धनी इमरान को आखिर दुल्हन के रूप में 22 वर्षीय खुशबू मिल गईं. दूल्हे इमरान के सिर पर पगड़ी सजी, नोटों की माला भी पहनाया गया और शगुन के गीत हुए. साथ ही गुलाबों से महकता सेहरा भी सजाया गया.

etv bharat
इमरान को पहनाया गया सेहरा.

अलीगढ़ के जीवनगढ़ निवासी 26 साल के इमरान की ऊंचाई करीब 3 फीट 4 इंच है. कम हाइट होने के कारण इमरान को उनके कद की दुल्हन नहीं मिल रही थी. भाइयों और बहनों की शादी के बाद मेहनतकश इमरान अपनी मां के साथ रहता है. दोधपुर में एक होटल में काम कर अपना और मां का पूरा ख्याल रखता है. कुछ दिन पहले इमरान ने अपनी मां बिरजिस की आंख का ऑपरेशन भी कराया. कहा गया है कि नेक इरादा रखने वालों की मदद खुदा भी करता है. ऐसा ही इमरान के साथ हुआ. मां को पटवारी नगला भगवानगड़ी में रहने वाली खुशबू के बारे में पता चला. खुशबू की ऊंचाई 3 फीट है. इमरान की मां ने खुशबू के परिजनों से निकाह बात की और उन्होंने तत्काल निकाह की हामी भर दी.

जीवनगढ़ गली नंबर 8 निवासी इमरान का निकाह रविवार को पटवारी नगला की रहने वाली खुशबू के साथ धूमधाम से हुआ. शादी करने के बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन परिवार जनों के साथ बहुत खुश हैं. इमरान के बड़े भाई शाहनवाज खान ने बताया कि इस शादी से बहुत खुश हैं. वहीं, पड़ोस में रहने वाले आमिर रशीद ने कहा कि ऊपरवाला जोड़ियां बना कर भेजता है, जिसका उदाहरण इमरान और खुशबू की शादी है. इमरान और खुशबू इस बंधन से काफी खुश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.