अलीगढ़: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार हो चुकी है. जिले में मंगलवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब की जांच में इन संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अलीगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 1012 पहुंच गया है. अब तक 26 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 660 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.
सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू
अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 28 लोग कोरोना संक्रमित आये हैं. जानकारी के अनुसार, अतरौली कटरा की 63 वर्षीय महिला, नौरंगाबाद छावनी का 34 वर्षीय व्यक्ति और कासिमपुर पावर हाउस में काम करने वाला 45 वर्षीय फिटर को कोरोना संक्रमित पाया गया है. अब तक संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. जिले में मंगलवार को कोरोना से जंग जीतने वाले जीवन ज्योति हॉस्पिटल के 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
डीएम ने की अपील
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें. अपने घर पर सुरक्षित रहें. यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है, तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दी जाय, ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.