अलीगढ़ः जिले में लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते हुए दो थाना क्षेत्र में पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 25 हजार रुपये और ताश के पत्ते बरामद किये गये हैं. पुलिस के अनुसार यह लोग धारा 144 का उल्लंघन कर जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना छर्रा में पुलिस को प्राइमरी पाठशाला बहादुरपुर रहचोई गांव में जुआ खेलने की सूचना मिली. पुलिस ने 19 लोगों को ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया है. ये सभी लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुआ खेल रहे थे. वहीं करीब चौदह हजार रुपये नगद भी बरामद हुआ है. पुलिस ने जुआ अधिनियम व धारा 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.
वहीं दूसरी ओर थाना गोंडा में शहरी मदनगढ़ी गांव में ट्यूबवेल के कमरे में जुआ खेलते 8 लोगों को ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से करीब ग्यारह हजार रुपये मिले हैं. पुलिस ने जुआ खेलते पकड़े गये लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.