ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश आफताब कई मामलों में वांछित चल रहा था.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 4:38 PM IST

अलीगढ़: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश आफताब को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एक दर्जन अलीगढ़, बुलंदशहर और गाजियाबाद में अपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाश थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है. बदमाश काफी लंबे समय से आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था. थाना गभाना पुलिस ने कांशीराम राजकीय महाविद्यालय के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.

जनपद में हुई लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लुटेरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के चलते रविवार को थाना गभाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय के समीप से पुलिस मुठभेड़ के दौरान आफताब पुत्र दीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक चेकिंग करते समय गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस को देख कर भागने लगा. बदमाश होने का शक होने पर पुलिस की टीम जब इसकी तरफ बढ़ी तो आफताब ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसको बाद में पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबंदी करके इसको पकड़ लिया. पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी है.

शातिर बदमाश आफताब, ईशाक नगर कॉलोनी अबुबकर मस्जिद डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है, जो पिछले काफी समय से चोरी, लूट व गैंगस्टर जैसे आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. इसके खिलाफ अलीगढ़, बुलंदशहर और गाजियाबाद में करीब एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं.

अलीगढ़: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश आफताब को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एक दर्जन अलीगढ़, बुलंदशहर और गाजियाबाद में अपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाश थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है. बदमाश काफी लंबे समय से आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था. थाना गभाना पुलिस ने कांशीराम राजकीय महाविद्यालय के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.

जनपद में हुई लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लुटेरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के चलते रविवार को थाना गभाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय के समीप से पुलिस मुठभेड़ के दौरान आफताब पुत्र दीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक चेकिंग करते समय गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस को देख कर भागने लगा. बदमाश होने का शक होने पर पुलिस की टीम जब इसकी तरफ बढ़ी तो आफताब ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसको बाद में पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबंदी करके इसको पकड़ लिया. पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी है.

शातिर बदमाश आफताब, ईशाक नगर कॉलोनी अबुबकर मस्जिद डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है, जो पिछले काफी समय से चोरी, लूट व गैंगस्टर जैसे आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. इसके खिलाफ अलीगढ़, बुलंदशहर और गाजियाबाद में करीब एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.