अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां जवां पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है. इसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में करीब डेढ़ दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
जिले में अपराधियों की रोकथाम और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत शनिवार को थाना जवां पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 हजार इनामी बदमाश बबलू पंडित उर्फ नंदकिशोर पुत्र ताराचंद को गिरफ्तार किया है. जोकि थाना बन्नादेवी में गैंगस्टर एक्ट में काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था. बबलू पंडित डूंगरा जाट, थाना जहांगीराबाद, बुलंदशहर का रहने वाला है.
सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि थाना जवां में बबलू पंडित पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था, जिसको आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. यह अभियुक्त सोनू गौतम के साथ गैंगस्टर के मुकदमे में थाना बन्नादेवी से वांछित चल रहा था. इसके ऊपर लगभग 16 मुकदमे जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.