ETV Bharat / state

अलीगढ़: जिले में मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 533 - अलीगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बुधवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 533 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

aligarh covid-19 news
अलीगढ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:04 AM IST

अलीगढ़: जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया. बुधवार को जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से देर शाम आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में पॉजिटिव की कुल संख्या 533 पर पहुंच गई है. अब तक जिले में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मिले मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं इलाकों को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से बुधवार को 25 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें उनके परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

बुधवार को मिले कोरोना मरीज, जिसमें शामिल हैं-

  • 35 वर्षीय व्यक्ति निवासी धनीपुर ब्लॉक वाली गली.
  • 44 वर्षीय व्यक्ति टीकाराम कॉलोनी.
  • 55 वर्षीय महिला दीन दयाल अस्पताल.
  • 18 वर्षीय युवक दिवा हामिदपुर खैर.
  • 23 वर्षीय युवक जमालपुर सिया.
  • 30 वर्षीय महिला चंद्रा की चक्की जोहराबाग.
  • 30 वर्षीय युवक टप्पल.
  • 60 वर्षीय व्यक्ति बरौला बाईपास रोड.
  • 34 वर्षीय व्यक्ति जीवा अपार्टमेंट धौर्रा.
  • 37 वर्षीय व्यक्ति तहसील कोल.
  • 53 वर्षीय व्यक्ति मेलरोज बाईपास जलालपुर.
  • 60 वर्षीय व्यक्ति जट्टारी.
  • 30 वर्षीय व्यक्ति जट्टारी.
  • 7 वर्षीय लड़का जट्टारी.
  • 10 वर्षीय लड़की जट्टारी.
  • 44 वर्षीय व्यक्ति जट्टारी.
  • 44 वर्षीय व्यक्ति जट्टारी.
  • 48 वर्षीय व्यक्ति जलालपुर.
  • 44 वर्षीय महिला पटवारी नगला.
  • 32 वर्षीय व्यक्ति दौराउ गभाना.
  • 23 वर्षीय युवती दौराउ गभाना.
  • 12 वर्षीय लड़का विकास नगर एटाचुंगी.
  • 37 वर्षीय महिला विकास नगर एटाचुंगी.
  • 20 वर्षीय युवक जलालपुर.
  • 29 वर्षीय महिला सीएचसी इगलास.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क लगाकर बाहर निकलें एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया है, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें.

अलीगढ़: जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया. बुधवार को जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से देर शाम आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में पॉजिटिव की कुल संख्या 533 पर पहुंच गई है. अब तक जिले में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मिले मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं इलाकों को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से बुधवार को 25 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें उनके परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

बुधवार को मिले कोरोना मरीज, जिसमें शामिल हैं-

  • 35 वर्षीय व्यक्ति निवासी धनीपुर ब्लॉक वाली गली.
  • 44 वर्षीय व्यक्ति टीकाराम कॉलोनी.
  • 55 वर्षीय महिला दीन दयाल अस्पताल.
  • 18 वर्षीय युवक दिवा हामिदपुर खैर.
  • 23 वर्षीय युवक जमालपुर सिया.
  • 30 वर्षीय महिला चंद्रा की चक्की जोहराबाग.
  • 30 वर्षीय युवक टप्पल.
  • 60 वर्षीय व्यक्ति बरौला बाईपास रोड.
  • 34 वर्षीय व्यक्ति जीवा अपार्टमेंट धौर्रा.
  • 37 वर्षीय व्यक्ति तहसील कोल.
  • 53 वर्षीय व्यक्ति मेलरोज बाईपास जलालपुर.
  • 60 वर्षीय व्यक्ति जट्टारी.
  • 30 वर्षीय व्यक्ति जट्टारी.
  • 7 वर्षीय लड़का जट्टारी.
  • 10 वर्षीय लड़की जट्टारी.
  • 44 वर्षीय व्यक्ति जट्टारी.
  • 44 वर्षीय व्यक्ति जट्टारी.
  • 48 वर्षीय व्यक्ति जलालपुर.
  • 44 वर्षीय महिला पटवारी नगला.
  • 32 वर्षीय व्यक्ति दौराउ गभाना.
  • 23 वर्षीय युवती दौराउ गभाना.
  • 12 वर्षीय लड़का विकास नगर एटाचुंगी.
  • 37 वर्षीय महिला विकास नगर एटाचुंगी.
  • 20 वर्षीय युवक जलालपुर.
  • 29 वर्षीय महिला सीएचसी इगलास.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क लगाकर बाहर निकलें एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया है, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.