ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोरोना के 25 नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 631

अलीगढ़ में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. सोमवार को जिले में फिर 25 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले. जेएन मेडिकल कालेज व प्राइवेट लैब से कोरोना जांच की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई.

अलीगढ़: कोरोना के 25 नये मामले
अलीगढ़: कोरोना के 25 नये मामले
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 1:21 AM IST

अलीगढ़: जिले में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. सोमवार को जिले में फिर 25 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले. जेएन मेडिकल कालेज व प्राइवेट लैब से कोरोना जांच की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई.

फिलहाल संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने की कार्रवाई जारी है. जबकि संबंधित एरिया को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. जिले में कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 631 हो गया है. वहीं अब तक 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

अलीगढ़: कोरोना के 25 नये मामले
अलीगढ़: कोरोना के 25 नये मामले
सोमवार को मिले संक्रमितों में नामचीन कपड़ा कारोबारी के पिता, मां व पत्नी, केनरा बैंक के 2 अधिकारी सहित 3 लोग, एक 47 वर्षीय बिल्डर भी कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाये गये. जिले में कुल 247 एक्टिव केस हो गए हैं वहीं 359 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं:-1- 55 वर्षीय व्यक्ति, सीएचसी टप्पल2- 1 वर्षीय बालक, नगला नायल खैर3- 18 वर्षीय लड़का, नगला नायल4- 25 वर्षीय युवती, मोहल्ला मस्तान सर सैय्यद नगर5- 28 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला गंज टप्पल6- 40 वर्षीय युवती, अशोक नगर7- 20 वर्षीय युवक, अशोक नगर8- 59 वर्षीय महिला, अशोक नगर9- 32 वर्षीय व्यक्ति, मथुरा नगर रेलवे स्टेशन रोड10- 37 वर्षीय महिला टीकाराम कॉलोनी

11- 45 वर्षीय व्यक्ति, शरीफ कॉम्प्लेक्स 2 फ्लोर चिनार

12- 47 वर्षीय व्यक्ति, सासनी रोड इगलास

13- 29 वर्षीय व्यक्ति, सरायगढ़ी सासनीगेट

14- 12 वर्षीय लड़का, जलाली शेखा

15- 8 वर्षीय लड़की, जलाली शेखा

16- 53 वर्षीय व्यक्ति, ईओ हरदुआगंज

17- 57 वर्षीय व्यक्ति, ज्योती पुंज भक्ति मार्ग विष्णुपुरी

18- 56 वर्षीय महिला, ज्योती पुंज भक्ति मार्ग विष्णुपुरी

19- 31 वर्षीय युवती, ज्योती पुंज भक्ति मार्ग विष्णुपुरी

20- 32 वर्षीय युवती, श्याम नगर

21- 32 वर्षीय युवक, श्याम नगर

22- 58 वर्षीय महिला, गोपालपुरी

23- 55 वर्षीय व्यक्ति, शिवपुरी छर्रा रफातपुर

24- 45 वर्षीय व्यक्ति, जट्टारी

25- 22 वर्षीय व्यक्ति भगवान नगर पला रोड

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग अनलॉक का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर सुरक्षित रहें. जिलाधिकारी ने कहा है कि हम सब को मिलकर कोविड-19 से लड़ना है. कार्य स्थल पर भी दूसरों से उचित दूरी रखकर काम करना है.

अलीगढ़: जिले में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. सोमवार को जिले में फिर 25 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले. जेएन मेडिकल कालेज व प्राइवेट लैब से कोरोना जांच की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई.

फिलहाल संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने की कार्रवाई जारी है. जबकि संबंधित एरिया को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. जिले में कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 631 हो गया है. वहीं अब तक 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

अलीगढ़: कोरोना के 25 नये मामले
अलीगढ़: कोरोना के 25 नये मामले
सोमवार को मिले संक्रमितों में नामचीन कपड़ा कारोबारी के पिता, मां व पत्नी, केनरा बैंक के 2 अधिकारी सहित 3 लोग, एक 47 वर्षीय बिल्डर भी कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाये गये. जिले में कुल 247 एक्टिव केस हो गए हैं वहीं 359 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं:-1- 55 वर्षीय व्यक्ति, सीएचसी टप्पल2- 1 वर्षीय बालक, नगला नायल खैर3- 18 वर्षीय लड़का, नगला नायल4- 25 वर्षीय युवती, मोहल्ला मस्तान सर सैय्यद नगर5- 28 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला गंज टप्पल6- 40 वर्षीय युवती, अशोक नगर7- 20 वर्षीय युवक, अशोक नगर8- 59 वर्षीय महिला, अशोक नगर9- 32 वर्षीय व्यक्ति, मथुरा नगर रेलवे स्टेशन रोड10- 37 वर्षीय महिला टीकाराम कॉलोनी

11- 45 वर्षीय व्यक्ति, शरीफ कॉम्प्लेक्स 2 फ्लोर चिनार

12- 47 वर्षीय व्यक्ति, सासनी रोड इगलास

13- 29 वर्षीय व्यक्ति, सरायगढ़ी सासनीगेट

14- 12 वर्षीय लड़का, जलाली शेखा

15- 8 वर्षीय लड़की, जलाली शेखा

16- 53 वर्षीय व्यक्ति, ईओ हरदुआगंज

17- 57 वर्षीय व्यक्ति, ज्योती पुंज भक्ति मार्ग विष्णुपुरी

18- 56 वर्षीय महिला, ज्योती पुंज भक्ति मार्ग विष्णुपुरी

19- 31 वर्षीय युवती, ज्योती पुंज भक्ति मार्ग विष्णुपुरी

20- 32 वर्षीय युवती, श्याम नगर

21- 32 वर्षीय युवक, श्याम नगर

22- 58 वर्षीय महिला, गोपालपुरी

23- 55 वर्षीय व्यक्ति, शिवपुरी छर्रा रफातपुर

24- 45 वर्षीय व्यक्ति, जट्टारी

25- 22 वर्षीय व्यक्ति भगवान नगर पला रोड

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग अनलॉक का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर सुरक्षित रहें. जिलाधिकारी ने कहा है कि हम सब को मिलकर कोविड-19 से लड़ना है. कार्य स्थल पर भी दूसरों से उचित दूरी रखकर काम करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.