अलीगढ़: अलीगढ़- दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर चुहरपुर गांव के पास फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही रोडवेज बस ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई. इसमें महिलाओं और बच्चों समेत 24 यात्री घायल हो गए. इनमें से सात यात्रियों की हालत गंभीर है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल मलखान सिंह समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
घायल यात्रियों के मुताबिक अलीगढ़ जिले के गभना थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुहरपुर गांव के समीप अलीगढ़ दिल्ली- मार्ग पर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में रोडवेज बस पलट गई. इसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि हादसे में कुल 24 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से सात की हालत गंभीर है. पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यात्री बोले, ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
हादसे में घायल पप्पू ने बताया कि आगे ट्रक चल रहा था. बस ड्राइवर उसको ओवरटेक कर रहा था. ड्राइवर बस कंट्रोल नहीं कर सका इस वजह से यह हादसा हुआ. इसके बाद घायल यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. वहीं, घायल सचिन निवासी अजीत थाना गैथरा जनपद एटा ने बताया कि हम रोडवेज बस से दिल्ली जा रहे थे. अचानक बस पलट गई. इस हादसे में बस में बैठे लगभग सभी यात्री घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है.