ETV Bharat / state

अलीगढ़ जिला जेल में 2 कैदियों की मौत, परिजनों के आरोप के बाद जांच के आदेश - अलीगढ़ जिला कारागार

अलीगढ़ जिला कारागार में 3 दिन के भीतर 2 कैदियों की मौत हो गई, जिससे जेल में कैदियों के रख-रखाव को लेकर सवाल उठने लगे है. मामले को लेकर एडीएम सिटी ने जांच के आदेश दिए हैं.

2 prisoners died in Aligarh
2 prisoners died in Aligarh
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 9:53 AM IST

कैदी महावीर सिंह के भाई शिव कुमार ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप.

अलीगढ़ः जिला कारागार अलीगढ़ में बीते तीन दिन में 2 कैदियों की मौत हो गई. गुरुवार को जेल परिसर में ही कैदी की तबीयत बिगड़ गयी, जहां मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने कैदी की मौत को संदिग्ध बताया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की मांग की है. परिजनों ने कहना है कि वह जेल प्रशासन की दलीलों से संतुष्ट नहीं हैं. फिलहाल कैदी के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कैदी महावीर सिंह हत्या के मामले में पिछले 5 साल से जिला कारागार में बंद था.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को विमल कुमार गुप्ता नाम के एक बंदी की मौत हो गई थी. विमल को 13 जुलाई को गांजे की तस्करी के आरोप में जेल लाया गया था. वहीं, तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत खराब होने पर 16 जुलाई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. परिजनों ने जेल में विमल की पिटाई का आरोप लगाया. मामले के लेकर एडीएम सिटी अमित भट्ट ने जांच के आदेश दिए है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों का कहना है विमल की मौत फेफड़े में संक्रमण के कारण हुई.

वहीं, गुरुवार को कैदी महावीर सिंह (56) की मौत की खबर मिलने के बाद उसके छोटे भाई ने कहा कि वह एक दिन पहले ही उनसे मिल कर गया था. तब उनकी तबीयत सही थी. अचानक ऐसा क्या हो गया कि उनकी मौत हो गई. परिवार के लोगों ने महावीर सिंह की मौत संदिग्ध बताते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है और मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए वीडियोग्राफी कराने की भी मांग की है.

महावीर के भाई शिव कुमार ने कहा कि वह बिना किसी अपराध के आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. हाईकोर्ट में इसके लिए अपील की गई थी. बुधवार को उनकी तबीयत ठीक थी. लेकिन, गुरुवार को जेल प्रशासन ने उनके तबीयत बिगड़ने और फिर मौत की सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. शिव कुमार ने कहा कि अगर उनके मेडिकल रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी थी, तो जेल प्रशासन को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था या फिर परिवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी देनी चाहिए थी. वहीं, जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान महावीर सिंह को दौरा पड़ा था. इसके बाद उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया. वहीं, उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः चौकी इंचार्ज से परेशान होकर हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

कैदी महावीर सिंह के भाई शिव कुमार ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप.

अलीगढ़ः जिला कारागार अलीगढ़ में बीते तीन दिन में 2 कैदियों की मौत हो गई. गुरुवार को जेल परिसर में ही कैदी की तबीयत बिगड़ गयी, जहां मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने कैदी की मौत को संदिग्ध बताया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की मांग की है. परिजनों ने कहना है कि वह जेल प्रशासन की दलीलों से संतुष्ट नहीं हैं. फिलहाल कैदी के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कैदी महावीर सिंह हत्या के मामले में पिछले 5 साल से जिला कारागार में बंद था.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को विमल कुमार गुप्ता नाम के एक बंदी की मौत हो गई थी. विमल को 13 जुलाई को गांजे की तस्करी के आरोप में जेल लाया गया था. वहीं, तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत खराब होने पर 16 जुलाई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. परिजनों ने जेल में विमल की पिटाई का आरोप लगाया. मामले के लेकर एडीएम सिटी अमित भट्ट ने जांच के आदेश दिए है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों का कहना है विमल की मौत फेफड़े में संक्रमण के कारण हुई.

वहीं, गुरुवार को कैदी महावीर सिंह (56) की मौत की खबर मिलने के बाद उसके छोटे भाई ने कहा कि वह एक दिन पहले ही उनसे मिल कर गया था. तब उनकी तबीयत सही थी. अचानक ऐसा क्या हो गया कि उनकी मौत हो गई. परिवार के लोगों ने महावीर सिंह की मौत संदिग्ध बताते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है और मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए वीडियोग्राफी कराने की भी मांग की है.

महावीर के भाई शिव कुमार ने कहा कि वह बिना किसी अपराध के आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. हाईकोर्ट में इसके लिए अपील की गई थी. बुधवार को उनकी तबीयत ठीक थी. लेकिन, गुरुवार को जेल प्रशासन ने उनके तबीयत बिगड़ने और फिर मौत की सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. शिव कुमार ने कहा कि अगर उनके मेडिकल रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी थी, तो जेल प्रशासन को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था या फिर परिवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी देनी चाहिए थी. वहीं, जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान महावीर सिंह को दौरा पड़ा था. इसके बाद उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया. वहीं, उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः चौकी इंचार्ज से परेशान होकर हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.