अलीगढ़: अलीगढ़ में दिवाली के दिन फौजी की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया है. वहीं, 6 आरोपी अभी भी फरार हैं. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. वहीं, मृतक फौजी बीकन के भाई ने बताया कि आगे बढ़ने की वजह से आरोपी जलन मानते थे. हम दोनों भाइयों की तरफ से कोई रंजिश नहीं थी. हमारी तरफ से कोई लड़ाई भी नहीं थी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद फौजी का शव गांव रसूलपुर लाया गया. इस दौरान मृतक फौजी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. मृतक फौजी पंजाब के रोपड़ जिले में पोस्टेड था. इस दौरान रोपड़ और मथुरा से सेना के जवान सम्मान देने के लिए पहुंचे. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी और एसडीएम खैर भी मौजूद रहे.
दरअसल, सोमवार को परिवार में बीमार व्यक्ति की दवा दिलाने के लिए फौजी बीकन सिंह अपने गांव रसूलपुर आया था. इस दौरान बीकन दवा लेने के लिए मानपुर गया था. वापस लौटने पर विजयपाल, बबलू आदि लोगों ने बलेनो गाड़ी पर हमला बोल दिया. लाठी , डंडे , कट्टे, तमंचे से गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वही फौजी बीकन को गाड़ी से खींच कर मारपीट की और गोली मार दी. गोली लगने से बीकन की मौत हो गई, हालांकि पीड़ित परिवार ने बताया है कि हमलावर विजयपाल की पत्नी के साथ बीकन के प्रेम संबंध थे . जिस कारण बीकन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई लोकेश ने बताया हत्या में जितने लोग शामिल है. सभी को गिरफ्तार किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया के हत्यारे विजयपाल की पत्नी नीलम के साथ बीकन के प्रेम संबंध थे. जिस कारण हत्या की गई. उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था सेना का जवान, लड़ाई के बाद हुई हत्या