अलीगढ़: मंगलवार को जिले में कोरोना के चलते 18 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि 200 नए संक्रमित मिले. हालात पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की नज़र बनी हुई है.
'डाक्टर तय करेंगे मरीज भर्ती करें कि नहीं'
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल की अध्यक्षता मे ये तय किया गया, किस संक्रमित मरीज को भर्ती करना है और किसे नहीं. अस्पताल में वहीं मर्जी भर्ती होगा, जो भर्ती करने लायक होगा, जिससे अस्पताल पर अनावश्यक दवाब न पड़े.
इसे भी पढ़ें: बेटे को जब नहीं मिली एंबुलेंस, ई-रिक्शा से पिता के शव को पहुंचाया श्मशान घाट
जरुरतमंद मरीज को ही आक्सीजन
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने निर्देश दिये हैं कि जरूरतमंद मरीज को ही ऑक्सीजन दी जाये. इसके अलावा जिस मरीज की स्थिति सामान्य है, उसे साधारण बेड पर शिफ्ट किया जाए.
अलीगढ़ में कोरोना की स्थिति
कुल जांच (एक अप्रैल से अब तक) -95430
कुल केस (एक अप्रैल से अब तक)-3162
नए मामले -200
स्वस्थ् हुए-146
सक्रिय केस -1930
मंगलवार को मृत्यु-18