ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कोरोनो के 17 नये मामले आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 651 - corona update

यूपी के अलीगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के 17 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 651 हो गई है. जबकि 25 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.

corona cases
अलीगढ़ में कोरोना
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 1:00 AM IST

अलीगढ़: जिले में मंगलवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जेएन मेडिकल कालेज व प्राइवेट लैब से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है. इसमें शिक्षक, केनरा बैंक कर्मी, एसडीएम गभाना का चपरासी, तालानागरी में काम करने वाले 4 कर्मी,चंडौस और अतरौली सीएचसी के स्वस्थ कर्मियों सहित 17 कोरोना की जांच में संक्रमित पाये गये हैं. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 651 पहुंच गया है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 25 है. 359 लोग स्वस्थ हो कर घर पहुंच चुके हैं. जब कि 267 एक्टिव केस हैं.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने मंगलवार को बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से 17 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसमें उनके परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण क्षेत्र को सील कर नगर निगम द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है.

जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं-

1-15 वर्षीय लड़का सीएचसी चंडौस

2-50 वर्षीय महिला सीएचसी चंडौस

3-22 वर्षीय लड़का अवतार नगर

4-48 वर्षीय व्यक्ति केशव विहार धनीपुर मंडी

5-17 वर्षीय लड़का केशव विहार धनीपुर मंडी

6-30 वर्षीय व्यक्ति केशव विहार धनीपुर मंडी

7-39 वर्षीय व्यक्ति पला साहिबाबाद

8-38 वर्षीय महिला पला साहिबाबाद

9-14 वर्षीय लड़का पला साहिबाबाद

10-23 वर्षीय लड़का पला साहिबाबाद

11-28 वर्षीय महिला सीएचसी अतरौली

12-7 वर्षीय लड़का सीएचसी अतरौली

13-52 वर्षीय व्यक्ति तहसील गभाना

14-13 वर्षीय लड़की जट्टारी

15-33 वर्षीय व्यक्ति विकास नगर आगरा रोड

16-45 वर्षीय व्यक्ति अम्बेडकर नगर कॉलोनी नौरंगाबाद

17-20 वर्षीय व्यक्ति अम्बेडकर नगर कॉलोनी नोरंगाबाद

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग अनलॉक के नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा है कि हम सबको मिलकर covid-19 से मिलकर लड़ना है.

अलीगढ़: जिले में मंगलवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जेएन मेडिकल कालेज व प्राइवेट लैब से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है. इसमें शिक्षक, केनरा बैंक कर्मी, एसडीएम गभाना का चपरासी, तालानागरी में काम करने वाले 4 कर्मी,चंडौस और अतरौली सीएचसी के स्वस्थ कर्मियों सहित 17 कोरोना की जांच में संक्रमित पाये गये हैं. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 651 पहुंच गया है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 25 है. 359 लोग स्वस्थ हो कर घर पहुंच चुके हैं. जब कि 267 एक्टिव केस हैं.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने मंगलवार को बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से 17 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसमें उनके परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण क्षेत्र को सील कर नगर निगम द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है.

जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं-

1-15 वर्षीय लड़का सीएचसी चंडौस

2-50 वर्षीय महिला सीएचसी चंडौस

3-22 वर्षीय लड़का अवतार नगर

4-48 वर्षीय व्यक्ति केशव विहार धनीपुर मंडी

5-17 वर्षीय लड़का केशव विहार धनीपुर मंडी

6-30 वर्षीय व्यक्ति केशव विहार धनीपुर मंडी

7-39 वर्षीय व्यक्ति पला साहिबाबाद

8-38 वर्षीय महिला पला साहिबाबाद

9-14 वर्षीय लड़का पला साहिबाबाद

10-23 वर्षीय लड़का पला साहिबाबाद

11-28 वर्षीय महिला सीएचसी अतरौली

12-7 वर्षीय लड़का सीएचसी अतरौली

13-52 वर्षीय व्यक्ति तहसील गभाना

14-13 वर्षीय लड़की जट्टारी

15-33 वर्षीय व्यक्ति विकास नगर आगरा रोड

16-45 वर्षीय व्यक्ति अम्बेडकर नगर कॉलोनी नौरंगाबाद

17-20 वर्षीय व्यक्ति अम्बेडकर नगर कॉलोनी नोरंगाबाद

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग अनलॉक के नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा है कि हम सबको मिलकर covid-19 से मिलकर लड़ना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.