अलीगढ़: अलीगढ़ में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. शुक्रवार को 16 और नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें छर्रा क्षेत्र निवासी कारोबारी के परिवार के 13 लोग संकमित पाए गए है. इस प्रकार से जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 722 पहुंच गया है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 25 है.
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से 16 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही संक्रमितों के परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से उस एरिया को सील कर नगर निगम सैनिटाइज कर रहा है.
यहां मिले संक्रमित
संक्रमितों में छर्रा क्षेत्र निवासी एक व्यापारी सहित परिवार के 13 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही जट्टारी रोड पिसावा, वाईकला सहित गोपालपुरी निवासी युवकों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें. अनलॉक में बरती गई लापरवाही के चलते संक्रमण तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते फिर से 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. अब सुवह 6 बजे से 11 बजे तक दूध, फल और सब्जी की दुकाने खुलेंगी. वहीं दवा की दुकान सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी.