अलीगढ़: जिले के एसएसपी व एसपी सिटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया भी दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 7,952 तक पहुंच चुकी है.
अलीगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शहर के पुलिस अफसर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बीते दिनों एसपी क्राइम डॉ. अरविंद की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पीएसी, थाने व जेल में कैदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
गुरुवार को कोरोना के 123 नए मामले सामने आए. इन मरीजों में एसएसपी और एसपी सिटी भी शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,952 हो चुकी है. वहीं 6,300 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इस तरह कोरोना के एक्टिव मामले 1,529 हैं. इसमें से भी 645 मरीजों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. अब तक 50 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि लोग कोविड 19 के नियमों का पालन करें. बचाव से ही संक्रमण की रोकथाम की जा सकती है.