अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 1200 छात्रों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया है. नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में चुंगी गेट से बाब-ए सैय्यद गेट तक विरोध प्रदर्शन किया था. बिना अनुमति के निकाले गए मार्च में धारा 188 और 324 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
CAA के विरोध पर 1200 छात्रों पर FIR
- AMU में धारा 144 का उल्लंघन करने पर 1200 छात्रों पर FIR दर्ज किया गया.
- छात्रों ने चुंगी गेट से बाब-ए-सैयद गेट तक विरोध प्रदर्शन निकाला था.
- छात्रों के साथ टीचर, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.
- बिना अनुमति के मार्च निकालने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
- प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा था.
इसे भी पढ़ें - अलीगढ़: CAA गोष्ठी में BJP MLA का बयान, भारत में बढ़ी है अल्पसंख्यकों की संख्या
1200 लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 और 324 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. छात्रों के साथ टीचर, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्थानीय लोगों ने विरोध में कैंडल मार्च निकाला था.
- अनिल समानिया, क्षेत्राधिकारी, सिविल लाइन