ETV Bharat / state

घर में घुसकर मशीन ऑपरेटर की हत्या, 5 आरोपी फरार - murder of machine operator in Agra

आगरा में एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

Etv Bharat
घर में घुसकर मशीन ऑपरेटर की हत्या
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 5:35 PM IST

आगरा: जिले में गुरुवार की देर शाम एक मशीन ऑपरेटर युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने मोहल्ले के ही पांच युवकों पर घर में घुसकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार रहे हैं. हत्या की वजह का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.

बता दें कि शाहगंज थाना क्षेत्र में सराय ख्वाजा स्थित राधे वाली गली का निवासी सोनू हैदराबाद की कंपनी में काम करता था. वह पेशे से एक मशीन ऑपरेटर था. दो महीने पहले ही वह अपने घर आया था. इसके बाद वह काम पर नहीं गया. गुरुवार की देर शाम सोनू घर पर अकेला था. उसकी मां सुनीता देवी और बड़ा भाई बॉबी पड़ोस में गए थे.

सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि जब वह घर लौटी तो बेटा सोनू बदहवास हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला. वो दर्द से कराह रहा था, मुझे गले से लगाकर खूब रोया. सोनू ने बताया कि घर पर सुनील, महीपाल, विशाल, राहुल और अन्य आए. पांचों ने मिलकर डंडे से पिटाई की और गला भी दबाया. बिना कोई बात किए उन्होंने मुझे बेहरमी से पीटा. सुनीता देवी ने बताया कि इसके बाद बड़ा बेटा बॉबी भी घर आ गया. उन्होंने तत्काल घायल सोनू को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बॉबी और सुनीता देवी का आरोप है कि बस्ती के पांचों आरोपियों ने सोनू की पीट पीट कर हत्या कर दी और अब सभी फरार है. आरोपियों ने रंगबाजी में यह किया है. क्योंकि 4 जुलाई को सोनू का महीपाल से नशेबाजी में विवाद हुआ था. तब महीपाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि सोनू को गुरुवार देर शाम ही हैदराबाद जाना था. उसने हैदराबाद जाने की पूरी तैयारी कर ली थी. उसे आगरा कैंट स्टेशन से हैदराबाद की ट्रेन पकड़नी थी. मगर, इससे पहले ही पांचों आरोपियों ने उसकी जान ले ली. पहले ही सोनू की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है. उसकी बेटी को वह पाल रही है.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शाहगंज थाना पुलिस को गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जांच में पुलिस को मृतक के गले पर निशान मिले. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सोनू के भाई बॉबी की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम जब आरोपियों की तलाश में उनके घर गई तो वे वहां नहीं मिले हैं. उनके परिजनों का कहना है कि, वे अपने काम पर गए हैं.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इस मामले में मृतक सोनू के भाई बाबी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके घटना के हर पहलू से जांच की जा रही है. पांचों आरोपी घटना के वक्त कहां थे? सर्विलांस से इसकी मदद ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह का खुलासा हो जाएगा. इसलिए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है.

यह भी पढ़े-सीतापुर और हमीरपुर में दो युवकों की हत्या, पुलिस महकमे में हड़कंप

आगरा: जिले में गुरुवार की देर शाम एक मशीन ऑपरेटर युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने मोहल्ले के ही पांच युवकों पर घर में घुसकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार रहे हैं. हत्या की वजह का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.

बता दें कि शाहगंज थाना क्षेत्र में सराय ख्वाजा स्थित राधे वाली गली का निवासी सोनू हैदराबाद की कंपनी में काम करता था. वह पेशे से एक मशीन ऑपरेटर था. दो महीने पहले ही वह अपने घर आया था. इसके बाद वह काम पर नहीं गया. गुरुवार की देर शाम सोनू घर पर अकेला था. उसकी मां सुनीता देवी और बड़ा भाई बॉबी पड़ोस में गए थे.

सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि जब वह घर लौटी तो बेटा सोनू बदहवास हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला. वो दर्द से कराह रहा था, मुझे गले से लगाकर खूब रोया. सोनू ने बताया कि घर पर सुनील, महीपाल, विशाल, राहुल और अन्य आए. पांचों ने मिलकर डंडे से पिटाई की और गला भी दबाया. बिना कोई बात किए उन्होंने मुझे बेहरमी से पीटा. सुनीता देवी ने बताया कि इसके बाद बड़ा बेटा बॉबी भी घर आ गया. उन्होंने तत्काल घायल सोनू को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बॉबी और सुनीता देवी का आरोप है कि बस्ती के पांचों आरोपियों ने सोनू की पीट पीट कर हत्या कर दी और अब सभी फरार है. आरोपियों ने रंगबाजी में यह किया है. क्योंकि 4 जुलाई को सोनू का महीपाल से नशेबाजी में विवाद हुआ था. तब महीपाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि सोनू को गुरुवार देर शाम ही हैदराबाद जाना था. उसने हैदराबाद जाने की पूरी तैयारी कर ली थी. उसे आगरा कैंट स्टेशन से हैदराबाद की ट्रेन पकड़नी थी. मगर, इससे पहले ही पांचों आरोपियों ने उसकी जान ले ली. पहले ही सोनू की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है. उसकी बेटी को वह पाल रही है.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शाहगंज थाना पुलिस को गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जांच में पुलिस को मृतक के गले पर निशान मिले. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सोनू के भाई बॉबी की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम जब आरोपियों की तलाश में उनके घर गई तो वे वहां नहीं मिले हैं. उनके परिजनों का कहना है कि, वे अपने काम पर गए हैं.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इस मामले में मृतक सोनू के भाई बाबी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके घटना के हर पहलू से जांच की जा रही है. पांचों आरोपी घटना के वक्त कहां थे? सर्विलांस से इसकी मदद ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह का खुलासा हो जाएगा. इसलिए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है.

यह भी पढ़े-सीतापुर और हमीरपुर में दो युवकों की हत्या, पुलिस महकमे में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.