आगरा: कोरोना काल के समय बेरोजगारी एक नई समस्या बनकर उभरी है. जिसके चलते कई लोगों ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली तो कइयों की अपने राज्य लौटने के दौरान मौत हो गई. इसी कड़ी में आगरा के खंदौली क्षेत्र में एक युवक पत्र लिखकर घर से लापता हो गया. पत्र में उसने लिखा- "मैं मनोज कुमार अपने पूरे होश हवास में लिख रहा हूं कि मैं यमुना में कूदने जा रहा हूं. कोई काम नहीं मिल रहा था, इसलिए जा रहा हूं. मैं परेशान हूं."
![agra news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8466454_1053_8466454_1597754353470.png)
दोपहर बाद मनोज कुमार घर से बाहर निकल गया. जब दोपहर में खाना खाने के समय घर वापस नहीं आया तो परिजन परेशान हो गए. परिवार वालों ने खोजबीन चालू की. परिजनों ने घर में रखी डायरी देखी तो उसमें लिखा मिला कि वह यमुना नदी में कूदने की बात डायरी में लिख कर चला गया है. पत्र पढ़कर परिजनों के हाथ पांव फूल गए.
आनन-फानन में परिजनों ने सूचना थाना पुलिस को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय राज सिंह का कहना है कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. मौखिक शिकायत के आधार पर युवक की खोजबीन कराई जा रही है.