ETV Bharat / state

आगरा: जमीन विवाद मामले में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज - युवक की लाठी-डंडों पिटाई

आगरा के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के ग्राम बाज का पुरा में जमीन विवाद मामले में दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के दौरान युवक खेत से घर की ओर लौट रहा था, तभी दबंगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को टीम गठित की है.

जमीनी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या,गांव में तनाव  Agra latest news  etv bharat up news  Agra crime news  Youth lynched in Agra land dispute  जमीन विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या  आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा  आरोपी राजपाल सिंह  युवक की लाठी-डंडों पिटाई  सीएचसी केंद्र पिनाहट
जमीनी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या,गांव में तनाव Agra latest news etv bharat up news Agra crime news Youth lynched in Agra land dispute जमीन विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा आरोपी राजपाल सिंह युवक की लाठी-डंडों पिटाई सीएचसी केंद्र पिनाहट
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 1:49 PM IST

आगरा: आगरा के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के ग्राम बाज का पुरा में जमीन विवाद मामले में दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के दौरान युवक खेत से घर की ओर लौट रहा था, तभी दबंगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को टीम गठित की है. जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र सोरन सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बाज का पुरा थाना मंसुखपुरा का गांव के ही राजपाल सिंह और उसके परिवारिजनों से जमीन विवाद को लेकर पूर्व से विवाद चला रहा था.

कई बार छोटे-मोटे दोनों पक्षों में झगड़ा भी हो चुके थे. परिजनों के मुताबिक दबंगों ने ओमप्रकाश के नलकूप से कुछ दिन पूर्व विद्युत केबल चोरी की थी. जिसे लेकर युवक और उसके पिता सोरन सिंह ने उक्त दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत कर मामले से अवगत कराया था. शिकायत से बौखलाए दबंगों ने बुजुर्ग सोरन सिंह को केवल चोरी और जमीन विवाद को लेकर धमकी दी थी. आरोप है कि मंगलवार की देर शाम युवक ओमप्रकाश अपने खेत से घर लौट रहा था, तभी लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे दबंग आकाश पुत्र राजपाल, अमरीश पुत्र विजय सिंह, रामकिशोर पुत्र अतर सिंह, सौरभ पुत्र रामबरन, ऋषि पुत्र हाकिम सिंह, नंदू पुत्र रामवीर सिंह ने घेराबंदी कर युवक से गाली गलौज करते हुए पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया.

इसे भी पढ़ें - खूनी संघर्ष में 27 पर हुआ मुकदमा दर्ज, रायफल और दो देशी तमंचे संग तीन की हुई गिरफ्तारी

लाठी-डंडों से युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. चीख-पुकार सुनकर बचाने आए पिता बुजुर्ग सोरन सिंह से भी दबंगों ने मारपीट की. लेकिन इस बीच अन्य ग्रामीणों को आता देख दबंग उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को मरणासन्न हालत में सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया.

जमीन विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
जमीन विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. पिता सोरन सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश शुरू कर दी है. फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं,

इसी संदर्भ में क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर पर आधा दर्जन हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: आगरा के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के ग्राम बाज का पुरा में जमीन विवाद मामले में दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के दौरान युवक खेत से घर की ओर लौट रहा था, तभी दबंगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को टीम गठित की है. जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र सोरन सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बाज का पुरा थाना मंसुखपुरा का गांव के ही राजपाल सिंह और उसके परिवारिजनों से जमीन विवाद को लेकर पूर्व से विवाद चला रहा था.

कई बार छोटे-मोटे दोनों पक्षों में झगड़ा भी हो चुके थे. परिजनों के मुताबिक दबंगों ने ओमप्रकाश के नलकूप से कुछ दिन पूर्व विद्युत केबल चोरी की थी. जिसे लेकर युवक और उसके पिता सोरन सिंह ने उक्त दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत कर मामले से अवगत कराया था. शिकायत से बौखलाए दबंगों ने बुजुर्ग सोरन सिंह को केवल चोरी और जमीन विवाद को लेकर धमकी दी थी. आरोप है कि मंगलवार की देर शाम युवक ओमप्रकाश अपने खेत से घर लौट रहा था, तभी लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे दबंग आकाश पुत्र राजपाल, अमरीश पुत्र विजय सिंह, रामकिशोर पुत्र अतर सिंह, सौरभ पुत्र रामबरन, ऋषि पुत्र हाकिम सिंह, नंदू पुत्र रामवीर सिंह ने घेराबंदी कर युवक से गाली गलौज करते हुए पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया.

इसे भी पढ़ें - खूनी संघर्ष में 27 पर हुआ मुकदमा दर्ज, रायफल और दो देशी तमंचे संग तीन की हुई गिरफ्तारी

लाठी-डंडों से युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. चीख-पुकार सुनकर बचाने आए पिता बुजुर्ग सोरन सिंह से भी दबंगों ने मारपीट की. लेकिन इस बीच अन्य ग्रामीणों को आता देख दबंग उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को मरणासन्न हालत में सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया.

जमीन विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
जमीन विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. पिता सोरन सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश शुरू कर दी है. फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं,

इसी संदर्भ में क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर पर आधा दर्जन हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 12, 2022, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.